अक्टूबर में खुल जाएगा यह Expressway, दिल्ली से देहरादून तक का सफर होगा जाम फ्री
Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून (Dehradun) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि जल्द ही दिल्ली (Delhi) वासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। सरकार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के दो खंडों को अगले महीने यानी अक्टूबर से खोलने की तैयारी कर रही है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फिलहाल लोड टेस्ट हो रहा है, जिसमें ये हाइवे पूरी तरह से पास हो गया है। टेस्टिंग के दौरान अधिकारियों और इंजिनियर्स को एक्सप्रेसवे में कोई भी कमी नहीं दिखाई दी। अक्षरधाम (Akshardham) से खजूरी पुश्ता और खेकड़ा तक दोनों खंडों का 97 फीसदी से अधिक काम पूरा कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: CM Yogi का निर्देश, डेडलाइन पर शुरू हो Airport का संचालन
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम (Akshardham) से शुरू होकर बागपत के खेकड़ा मवीकला गांव के बीच बनाया जा रहा है। इसके साथ ही मवीकला में जाकर इस एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 32 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें दिल्ली में 17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है जबकि बाकी 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत की सीमा में है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जाम से मिलेगी राहत
इस एक्सप्रेसवे के काम को दो खंडों में बाट दिया गया है। नए एक्सप्रेसवे को अक्टूबर (October) तक खोलनी की योजना है। ऐसे में इसपर तमाम तरह के टेस्ट हो रहे हैं। अभी भारी वाहनों को एक्सप्रेसवे पर चलाकर देखा जा रहा है जिसे लोड टेस्ट कहते हैं। अच्छी और राहत की बात ये है कि लोड टेस्ट के दौरान अबतक किसी भी तरह की कोई कमी नहीं मिली है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए खुल जाने के बाद दिल्ली में यमुनापार और लोनी को जाम से काफी राहत मिल जाएगी। दिल्ली से बागपत, लोनी, सहारनपुर और देहरादून की ओर जाने वाले लोग अक्षरधाम, विकास मार्ग, आईएसबीटी कश्मीरी गेट लिंक रोड और सिग्नेचर ब्रिज के रास्ते सीधे एक्सप्रेसवे पर आ सकेंगे जिससे लोगों को काफी आसानी होगी।
ये भी पढे़ंः Delhi से गुरुग्राम आने-जाने वाले इन रास्तों का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो होगी परेशानी
ऐसे मिलेगी जाम से राहत
अगर अभी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग (Delhi-Saharanpur Route) से होते हुए देहरादून जाना है तो उसके लिए आपको 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है। इसलिए लोग देहरादून जाने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रयोग करते हैं, लेकिन 210 किलोमीटर लंबे नए एक्सप्रेसवे के बनने से 3-4 घंटे का समय लगेगा। इससे एक तरफ जहां समय की बचत होगी वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। फिलहाल इस बात की कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द एक्सप्रेसवे का काम पूरा किया जा सके ताकी लोगों को जाम से निजात मिले और यात्रा सुगम बनाई जा सके।