Delhi Metro

Delhi Metro में बार-बार टिकट खरीदने के झंझट से मिलेगी मुक्ति

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को बार बार टिकट खरीदने की झंझट नहीं होगी। मेट्रो यात्री अब क्यूआर कोड वाले टिकट का मेट्रो स्मार्ट कार्ड (Metro Smart Card) की तरह प्रयोग कर सकेंगे। मेट्रो प्रबंधन (Metro Management) ने क्यूआर कोड टिकट के माध्यम से कई बार यात्रा (Multiple Journeys) सेवा शुरू करने के लिए ट्रायल शुरू किया है। अगर यह सफल हो जाता है तो जल्द ही मोबाइल का क्यूआर कोड ही मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह काम करने लगेगा। खास बात यह है कि इसमें स्मार्ट कार्ड की तरह न्यूनतम 200 रुपये की जगह मात्र 100 रुपये का ही रिचार्ज कराना होगा।
ये भी पढे़ंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी और जरूरी ख़बर

Pic Social Media

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) मोबाइल के माध्यम से क्यूआर कोड टिकटिंग के प्रयोग का विस्तार कर रही है। इसके लिए अलग-अलग ऐप के साथ समझौता करके इसे लॉन्च भी किया गया है। लेकिन अभी इस क्यूआर कोड टिकट को सिर्फ एक बार यात्रा (सिंगल जर्नी) के लिए उपयोग किया जाता है। अगर आप को दूसरी यात्रा करनी है तो दोबारा से क्यूआर कोड टिकट जनरेट करना होता है। नई व्यवस्था में एक ही क्यूआर कोड को मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह रिचार्ज कराकर कई बार यात्रा कर सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

फ्रॉड से बचाने के लिए भी पूरी तैयारी

दिल्ली मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि फ्रॉड से बचने के लिए या फिर स्क्रीन शॉट लेकर कोई दूसरी यात्रा न कर सके, इसलिए उसमें डायनमिक कोड का उपयोग किया गया है, जिससे वह क्यूआर कोड कुछ सेकंड के बाद बदलता रहेगा। इससे कोई भी इसका दुरुपयोग नहीं कर पाएगा।

ये भी पढे़ंः Noida: ग्रेटर नोएडा-नोएडा से DND के रास्ते दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर

10 प्रतिशत छूट मिलती रहेगी

दिल्ली मेट्रो का मानना है कि क्यूआर कोड टिकटिंग में मल्टीपलन जर्नी की शुरुआत होने के बाद लोग स्मार्ट कार्ड को छोड़कर उसपर शिफ्ट होने लगेंगे। क्यूआर कोड की टिकटिंग पर भी स्मार्ट कार्ड की तरफ नॉन पीक आवर्स में किराये पर मिलने वाली 10 फीसदी की छूट मिलती रहेगी।