Home Loan: अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। राजधानी में घर खरीदने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) जैसी जगह में 50-60 लाख रुपये का फ्लैट ले पाना आसान बात नहीं है। घर लेने के चक्कर में अक्सर लोग होम लोन की ईएमआई तले दब जाते हैं। अगर आप भी घर खरीदना चाहते हैं तो एसआईपी (SIP) की एक ट्रिक से आप अपने फ्लैट का पैसा वसूल कर सकते हैं। 50 लाख वाला घर आप केवल आधी कीमत में पा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में बनने जा रहा है NCR का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट पार्क
ये भी पढ़ेंः जेवर एयरपोर्ट के पास मुंबई की तर्ज पर फिनटेक सिटी..निवेश का गोल्डन मौका
मान लेते हैं कि आपने 50 लाख रुपये का घर खरीदने के लिए 40 लाख रुपये (80 फीसदी) का होम लोन 8.5 फीसदी की दर पर लिया है और 20 साल की ईएमआई बनवाई है। अगर 20 साल तक ब्याज ना बदले तो आपको हर महीने 34,713 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस तरह आप 43,31,103 रुपये का ब्याज देंगे। कुल मिलाकर 83,31,103 रुपये चुकाएंगे।
घर का पैसा वसूल करना है तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) SIP एक शानदार विकल्प है। जैसे ही होम लोन की ईएमआई शुरू हो, आपको एसआईपी शुरू कर देनी चाहिए। आइए समझते हैं इसका पूरा कैल्कुलेशन।
आपको ईएमआई का 20-25% एसआईपी में डालना चाहिए। ऊपर की कैलकुलेशन के हिसाब से अभी तक 34,713 रुपये की ईएमआई बन रही है। तो आप लगभग 8678 रुपये की एसआईपी शुरू कर सकते हैं।