Noida में यहां मिलेंगे सस्ते फ़्लैट..बस स्कीम पर नज़र बनाकर रखियेगा

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी नोएडा में सस्ते फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-27 में सस्ते फ्लैट (Cheap Flats) बनाने की योजना बन रही है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के एसीईओ संजय खत्री (ACEO Sanjay Khatri) ने सेक्टर-27 में बने स्टाफ क्वार्टर की स्थिति देखी। यह लगभग 35 साल पहले बने थे। अब इनकी हालत काफी खस्ता हो गई है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक अब इन जगह नए सिरे से स्टाफ क्वार्टर के साथ-साथ आम लोगों के लिए किफायती फ्लैट बनाने पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: 6 ACP के तबादले..देखिए पूरी लिस्ट..कौन कहां गए?

Noida Authority
Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए सेक्टर-27 में लगभग 200 वन और टू बीएचके फ्लैट बने हैं। इनमें कुछ फ्लैट में दूसरे विभाग के कर्मचारी रहते हैं। इन फ्लैट की हालत काफी खराब है। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने फ्लैटों का निरीक्षण किए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि हर साल इनकी मरम्मत होती है, लेकिन फिर से स्थिति खराब हो जाती है। ऐसे में इनको नए सिरे से बनाने की आवश्यकता है। इस पर एसीईओ ने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री (ACEO Sanjay Khatri) ने सिविल के साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के काम का भी निरीक्षण किए। नंगली-वाजितपुर समेत कुछ और गांव में जाकर सफाई व्यवस्था देखी। इन जगह सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए निर्देश भी दिए। एसीईओ को कई जगह सीएंडडी वेस्ट भी जगह-जगह पड़ा मिला। इसको जल्द हटाने के लिए कहा।

ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं (Group Housing Projects) में महंगे फ्लैट प्राधिकरण ने साल 2007-08 के आसपास से बिल्डरों को जमीन आवंटित करनी शुरू कर दी थी। बिल्डरों ने शुरु में ही वन बीएचके फ्लैट की योजना लॉन्च की थी, लेकिन अब समाप्त कर दी है। सोसाइटियों में टू बीएचके फ्लैट महंगे हैं। इसके कारण सस्ते फ्लैट बनाने की योजना है।

ये भी पढ़ेंः Gaur City में आधी रात बिजली पर जमकर बवाल..देखिए वीडियो

ब्रह्म सरोवर बनेगा पिकनिक स्पॉट

प्राधिकरण के एसीईओ सेक्टर-27 के बाद गेझा गांव भी गए। यहां पर शनि मंदिर के पास ब्रह्म सरोवर बनना प्रस्तावित है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि इस सरोवर को पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित किया जाएगा। इसके लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। इसके चारों ओर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। चारों तरफ लोगों के घूमने के लिए पैदल पथ बनाया जाएगा। यहां पर बैठने के लिए बेंच और बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे।

डॉग शेल्टर एक सप्ताह में होगा शुरू

एसीईओ ने सेक्टर-135 में बनने वाले डॉग शेल्टर का भी निरीक्षण किया। यहां पर कट्टखने कुत्तों को रखकर व्यवहार ठीक किया जाएगा। यहां पर अभी 25-30 कुत्ते रखे जा सकते हैं। बाद में ज्यादा जगह के आधार पर कुत्तों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसको मॉडल शेल्टर के रूप में बनाया जाएगा। इसे एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद सेक्टर-34 में डॉग शेल्टर की शुरुआत होगी।