नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
ख़बर पढ़ने में आपको भी जरूर अटपटा लग रहा होगा लेकिन ये सौ फीसदी सही है। क्योंकि NHAI जहरीले सांपों के लिए National Highway से ही रास्ते बनाने में जुट गया है।
ये भी पढ़ें: Noida:पर्थला फ्लाईओवर के उद्घाटन पर ‘ग्रहण’!
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल भारत भारत माला प्रोजेक्ट के तहत देश के अलग अलग सड़कों को मेन सड़क से जोड़ने का काम जोरों – शोरों से किया जा रहा है। National Highway Authority Of India को ये काम सौंपा गया है। ऐसे में एक दिल जीतने वाली ख़बर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा से आ रही है। जहां ऊरगा से हटी के लिए रास्ता बनाया जा रहा है, इस रास्ते की खास बात ये है कि किसी जहरीले जीव जंतु मसलन सांप को रोड पार करने पर मुश्किल न हो तो इसके लिए विकल्प भी तैयार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Noida News: 8 वीं मंजिल से गिरा बीटेक का छात्र, मौके पर मौत
कोरबा जिले में बहुतायत संख्या में सांप समेत जहरीले जीव जंतु रहते हैं, ये जीव जंतु कभी किसी भी जगह में दिलाई दे जाते हैं। छोटी सड़क पर इनके बचने की गुंजाइश ज्यादा होती है क्योंकि गाड़ियां अपनी स्पीड कम कर लेते हैं, लेकिन हाइवे में चल रही गाड़ियों के स्पीड के बारे में तो आप जानते ही हैं, तेज रफ्तार होने के कारण ये वाहन के चपेट में आ जाते हैं और इनकी मौत हो जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से उरगा से हटी के बीच बनाए जा रहे रास्ते के नीचे से पाइप डालकर व्यवस्था की जा रही है कि इसके माध्यम से जहरीले जीव जंतु एक दिशा से दूसरी दिशा की तरह आ जा सके। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि आवाजाही में कोई दिक्कत न हो और जीव जंतु भी आराम से आ जा सकें।