The Sabarmati Report

“आपने मेरे साथ बहुत बड़ा…”बीजेपी क्रिटीक से बीजेपी फ्रेंड बनें विक्रांत मैसी

Trending
Spread the love

विक्रांत मैसी ने पीएम मोदी को कह दी इमोशनल बात

लेखक- निहारिका माहेश्वरी

The Sabarmati Report: मिर्जापुर वेब सीरीज, सेक्टर 36, बारहवीं फेल और अब द साबरमती रिपोर्ट विक्रांत मैसी अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत रहे हैं। अभिनय ऐसा कि बड़े बड़े बॉलीवुडिया कलाकारों को मात दे दें। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट खूब वाहवाही बटोर रही है कारण है कि विक्रांत मैसी का पीएम मोदी के लिए ह्रदय परिवर्तन और खुद पीएम मोदी का फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने कैबिनेट के साथ पहुंचकर फिल्म की तारीफ करना।
ये भी पढ़ेः Passport: घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट ..ये रहा पूरा प्रोसेस

पीएम मोदी ने न सिर्फ फिल्म की तारीफ की थी बल्कि उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि वो फिल्म देखें। इसके बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी सांसदों और विधायकों को फिल्म दिखाने का निर्देश दिया था। विक्रांत मैसी ने पीएम मोदी के साथ साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में शामिल होने को अपने करियर का सर्वोच्च बिंदु बताया जब उन्हें पीएम मोदी के साथ अपनी फिल्म देखने को मौका मिला।

मैसी ने हालाकि इसके बात अपने इंस्टाग्राम पर क्रिपटिक पोस्ट कर सन्यास लेने का ऐलान भी कर डाला। उन्होंने इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर लिखा है कि वो अब अपनी फैमिली की देखभाल करना चाहते हैं। और आखिरी बार साल 2025 में दो फिल्मों के साथ मिलेंगे। स्क्रीनिंग में संतुष्ट सहज और भावुक दिखे रातोंरात ने अब घर घर पहचान बना ली है और अपने में ऐसा बदलाव किया है जिसे कुछ पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं और कुछ उनका समर्थन कर उन्हें रीयल लाइफ हीरों मान चुके हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दरअसल मैसी गोधरा कांड पर बनी अपनी नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पब्लिसिटी को लेकर एक यूट्यूबर के शो में धर्मनिरपेक्षता के बारे में कुछ ऐसा कह गए कि हमारे देश मुसलमान खतरे में नहीं है, सब ठीक है। एक्टर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। विक्रांत ने बेबाक होकर फिल्म के रिलीज़ होने से पहले कहा कि ‘जो चीजें मुझे बुरी लगती थीं वो असल में बुरी है नहीं। लोग कहते हैं मुसलमान खतरे में है। कोई खतरे में नहीं है, सब सही चल रहा है। तो इसीलिए मैं आज कह रहा हूं कि मैं पिछले 10 सालों में बदल गया हूं।’

हालांकि इसी बहाने विक्रांत को अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन मिल गया है। उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 2002 में गुजरात के गोधरा में ट्रेन जलाए जाने की घटना पर आधारित है। जाहिर है कि इस फिल्म को लेकर हिंदू-मुसलमान तो होना ही था। पर जिस तरह से फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी के विचारों में बदलाव आया है, वो फिल्म प्रेमियों के लिए आश्चर्यजनक ही है। विक्रांत मेसी कहते हैं कि मैं पिछले 10 सालों में बदल गया हूं।

ये भी पढ़ेः Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए एक और अच्छी ख़बर

दरअसल कोई भी शख्स अगर किसी एजेंडे के तहत काम नहीं कर रहा है तो उसे समझ में आएगा कि पिछले पिछले 10 सालों में देश में क्या बदल गया। विशेषकर मुंबई में रहने वालों ने देखा है कि उनका शहर कभी ट्रेन ब्लास्ट, कभी सीरियल ब्लास्ट, कभी आतंकी हमले, कभी दंगों की आग में जलता रहा है। पर पिछले 10 सालों से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इस बयान के बाद विक्रांत ने अपने बयान और एक्टिंग से सोशल मीडिया में वाहवाही बटोर ली और उनकी 27 फरवरी 2002 गोधरा कांड पर बनी फिल्म ने अभी तक फिल्म ने 35.56 करोड़ की कमाई कर ली है।