Gautam Budh University

Gautam Budh University से आप भी कर सकते हैं phd..ये रही डिटेल

Trending दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Gautam Budh University से पीएचडी करने का मौका, पढ़िए डिटेल

Gautam Budh University: अगर आप भी पीएचडी करना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (GBU) से पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में सोमवार से पीएचडी (phd) में दाखिले के लिए 100 से ज्यादा सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो भी छात्र इस विश्वविद्यालय में पीएचडी (phd) में दाखिला लेना चाहते हैं वो वेबसाइट पर जाकर 1500 रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क (Registration Fee) के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लॉस्ट डेट 31 दिसंबर रात 12 बजे तक है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से नोएडा आने जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर

Pic Social Media

जानिए कैसे करें आवेदन

पीएचडी (Phd) में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को पहले लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार (साक्षात्कार ) देना होगा। दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही जीबीयू (GBU) में एडमिशन मिलेगा। पीएचडी में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास मास्टर डिग्री (Master’s Degree) होना जरूरी है, जिसमें सामान्य और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 55 प्रतिशत और एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंक की जरूरत है। कुलपति आरके सिन्हा (Vice Chancellor RK Sinha) ने कहा कि जीबीयू के 8 स्कूलों में 100 से ज्यादा सीटों पर पीएचडी के लिए प्रवेश होगा और चयन प्रक्रिया जनवरी में पूरी होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन विषयों में छात्र कर सकते हैं पीएचडी

जीबीयू में पीएचडी के लिए उपलब्ध विषयों में मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, एनवायरमेंटल साइंस, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश, दर्शनशास्त्र, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, ह्यूमन राइट्स, एजुकेशन और बौद्ध स्टडीज समेत कई दूसरे विषय शामिल हैं।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: रईसजादों की दबंगई का वीडियो देख लीजिए

फीस भी जान लीजिए

जीबीयू में फुल टाइम छात्रों के लिए सभी सेमेस्टर की फीस 20,000 रुपये रखी गई है। जिससे पूरी पीएचडी 80,000 रुपये में पूरी हो सकेगी। वहीं, वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए प्रति सेमेस्टर फीस 40,000 रुपये तय की गई है। बौद्ध स्टडीज में पीएचडी करने के लिए विदेशी छात्र भी रुचि दिखा रहे हैं। प्रवेश प्रभारी प्रदीप तोमर ने जानकारी दी कि हर साल पीएचडी के लिए आवेदन की संख्या बढ़ती जा रही है।