UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दो दिनों में फिरोजाबाद (Firozabad) और बांदा में 2 एसडीएम (SDM) और तहसीलदार सहित 6 पुलिस (6 Police) व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों का निलंबन (Suspension) के साथ ही जांच शुरू करा दी है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने अब सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का मास्टर प्लान..लखनऊ और कानपुर में स्थापित होंगे डिफेंस के 3 प्रोजेक्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सीधी निगरानी में सहारनपुर में तहसीलों और आरटीओ ऑफिस में औचक निरीक्षण किया गया, जहां 19 दलाल, बिचौलिये मिले। इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस एक्शन से जिले में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद जोन, मंडल, रेंज और जिला सहित फील्ड में तैनात अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम योगी ने ‘जनहित सर्वोपरि’ होने की बात कही थी। अधिकारियों को प्रत्येक दिन निश्चित समय पर दो घंटे जनसुनवाई करने के निर्देश देते हुए सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति की बात पर जोर दिया था।
ये भी पढ़ेंः CG Cabinet Expansion: विष्णुदेव साय कैबिनेट में ये विधायक बन सकते हैं मंत्री!
सीएम ने आगे कहा था कि किसी भी सरकारी कार्यालय (Government offices) में दलालों, बिचौलियों की उपस्थिति मिली तो उन पर तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। इसी क्रम में सीएम ने सहारनपुर की तहसीलों और आरटीओ दफ्तर में औचक निरीक्षण कराया, जहां 19 संदिग्ध लोग पकड़े गए। जिनसे पूछताछ की गई तो इनकी पहचान दलालों, बिचौलियों के रूप में हुई है। सभी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
औचक निरीक्षण के पीछे सीएम योगी की मंशा सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार से मुक्ति, साफ-सुथरी और शुचितापूर्ण कार्य संस्कृति बनाना है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से दो टूक कहा है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की कोई भी जगह नहीं है। अगर किसी ऑफिस में दलाल, बिचौलिया पाया गया तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी, साथ ही उनकी परिसंपत्तियों की जांच भी कराई जाएगी।
आगे भी होगा औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जनता की सरकार जनहित के लिए प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। भ्रष्टाचार में संलिप्तता मिलने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी। साथ ही औचक निरीक्षण का यह दौर लगातार जारी रहेगा।