बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार का तोहफ़ा..देखिए कितनी मिलेगी छूट?

उत्तरप्रदेश
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP News: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और किसी कारण से अपना बिजली बिल नहीं भर पाए हैं तो यह खास ख़बर आपके लिए है। अगर आपके भी बिजली बिल पर ब्याज बढ़ता ही जा रहा है तो आप यूपी पॉवर कॉरपोरेशन (UP Power Corporation) की एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर 100 प्रतिशत तक ब्याज माफ करा सकते हैं। इसके बिजली बिल बकाएदार उपभक्ताओं को 100 प्रतिशत तक ब्याज माफी के लिए आपको पहले आओ-पहले पाओ के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आपको बता दें कि डीवीवीएनएल ने घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं (Commercial Consumers) को ब्याज में छूट देने के विकल्पों की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेंः यूपी के 15 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दीवाली गिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बचेंगी, बढ़ेंगी और गंगा में आपके साथ खेलेंगी डॉल्फिन
रविवार को डीवीवीएनएल (DVVNL) के एमडी (MD) अमित किशोर ने जानकारी दी कि यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को 8 नवंबर से 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर एकमुश्त समाधान के तहत ब्याज में 100 प्रतिशत और 12 किस्त के साथ 90 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 8 से 30 नवंबर तक 100 प्रतिशत और 3 किस्त में भुगतान पर 80 प्रतिशत और 6 किस्त में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही 3 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 8 से ३० नवंबर तक एकमुश्त भुगतान पर ब्याज में 80 प्रतिशत, 3 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
8 से 30 नवंबर मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट
इस योजना के तहत प्रदेश के 3 किलोवाट से अधिक वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान के तहत 8 से 30 नंवबर तक 60 प्रतिशत और 3 किस्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। निजी (एलएमवी- 4बी) उपभोक्ताओं को ब्याज पर 50 प्रतिशत और 3 किस्त में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट ब्याज पर मिलेगी। निजी नलकूप (एलएमवी-5) के एकमुश्त भुगतान पर 100 प्रतिशत और 12 किस्तों में भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट मिलेगी औद्योगिक (एलएमवी-6) को पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत और 3 किस्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एमडी अमित किशोर ने बताया कि उपभोक्ता 8 से 30 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi