Yogi Adityanath

Yogi Adityanath: दिवाली से पहले योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, स्टार्टअप के लिए मिलेगा बिना ब्याज दर लोन !

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP के युवाओं को CM Yogi Adityanath ने दिया तोहफा, स्टार्टअप के लिए मिलेगा लोन, पढ़िए पूरी खबर

UP News: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) प्रदेश के सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य कर रही है। इसी क्रम में यूपी में जो बेरोजगार युवा हैं ऐसे लोगों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए धन की व्यवस्था कर दी है। यूपी (UP) के युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर 25 लाख रुपए योगी सरकार दे रही है। जिससे आप अपने सपनों को पंख लगा सकते हैं। यह सरकारी मदद लेकर न सिर्फ आप आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं, बल्कि लघु उद्योग भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा भी कोई अन्य व्यापार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः UP News: ‘रामलला की उपस्थिति’ में दीपोत्सव के मंच पर उतरेगा समूचा भारत

Pic Social Media

बिना ब्याज के मिलेगा पैसा

आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (CM Yuva Swarojgar Yojana) की शुरूआत की थी। इस योजना में योगी सरकार ने सर्विस सेक्टर और व्यापार दोनों का ध्यान रखते हुए कैटेगिरी तैयार की है। इस योजना की खास बात यह है कि जब युवा अपना रोजगार शुरू करेंगे, कुछ सालों तक उन्हें कोई ब्याज नहीं देना होगा। रोजगार स्थापित होने के बाद बहुत कम ब्याज ईएमआई के भरना होगा। सिर्फ यही नहीं कर्ज की धनराशि पर सरकार ने 25 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान भी किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या है योजना के लिए पात्रता

अगर आप भी योगी सरकार (Yogi Sarkar) की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले पात्रता जरूर जान लीजिए। सरकार ने इस योजना के लिए कुछ पात्रता रखी है- जैसे आवेदक का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। परिवार का एक ही सदस्य लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही योजना का लाभ सिर्फ लघु उद्योग के लिए ही मिलेगा। यानि अगर आप पैसा लेकर इधर उधर खर्च नहीं कर सकते हैं। क्योंकि पैसा सीधे उसी खाते में जाएगा, जहां से आप उद्योग शुरू करने के लिए यंत्र खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Prayagraj Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को होंगे भारत की पुरातन संस्कृति और वैभव के दर्शन…

Pic Social Media

कैसे करें आवदेन

सीएम स्वरोजगार योजना (CM Yuva Swarojgar Yojana) के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsdc.gov.in पर जाकर मागी गई जानकारी भर कर सब्मिट करना होगा। साथ ही हार्ड कॅापी निकालकर संबधित जिला उद्योग केन्द्र पर भी जमा कर सकते हैं। ऑफ लाइन आवेदन करने वाले जिला उद्योग केन्द्र से फ्री में फॉम लेकर उसे भरकर जमा करें। करीब 10 से 25 दिन के अंदर आपके आवेदन का वैरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद पात्र युवाओं को लोन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सब्सिडी का भी है प्रावधान

यूपी सरकार ने स्वरोजगार लोन को दो भागों में बांटा है। अगर आप सर्विस सेक्टर में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो शुरूआत में आपको 10 लाख रुपए लोन मिलेगा। वहीं व्यापार के लिए 25 लाख रुपए का अमाउंट आपको दिया जाएगा। बता दें कि इस लोन के लिए सरकार ने कई शर्तें भी रखी हैं। जैसे यह कर्ज एक जिला एक उत्पाद का लाभ लेने वालों को ही सरकार देगी। यही नहीं सरकार ने कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद इस लोन पर सब्सिडी का प्रावधान भी किया है।