Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief MInister Yogi Adityanath) ने सोमवार (28 अक्टूबर) को यहां बाबा मुकुटनाथ सिद्ध मंदिर (Baba Mukutnath Siddha Temple) में पूजा-अर्चना कर नाथ पंथ की इस पावन स्थली को नमन किया। महंत बालकनाथ (Mahant Balaknath) और मंदिर के अन्य संतजनों के साथ विधिवत पूजा करते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूज्य संतजनों की समाधियों के समक्ष अपनी आस्था प्रकट की।
ये भी पढ़ेंः UP News: दूसरों की ज़मीन क़ब्ज़ाई तो योगी सरकार छोड़ेगी नहीं!
स्वयं गोरखनाथ मंदिर के महंत और नाथ संप्रदाय के एक प्रमुख साधक के रूप में, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हरियाणा में नाथ पंथ के स्थलों पर अपना सम्मान और आस्था प्रकट की। सोमवार को एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर आए यूपी के मुख्यमंत्री विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: सीएम योगी ‘बाबा विश्वनाथ’ का लिया आशीर्वाद, बोले- प्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए की कामना
इससे पहले उन्होंने कुरुक्षेत्र के पेहोवा स्थित डेरा सिद्ध बाबा गरीबनाथ मठ में आठमान, बत्तीस धुनी व शंखाढाल भंडारा कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने देशभर से आए नाथ पंथ और षड्दर्शन सम्प्रदाय के साधु-संतों से मुलाकात की। कुरुक्षेत्र में ही यूपी के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी भेंट की।