Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने झारखंड के हजारीबाग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से अपील की, कि एक रहिए और नेक रहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर बटेंगे, तो निर्ममता से कटेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा लाओ और एक रहिए और नेक रहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि देश का इतिहास इस बात का गवाह है, जब-जब हम जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बंटे हैं, तब-तब हमें बेरहमी से काटा भी गया है। मैं बार-बार ये दोहराता हूं कि जाति के नाम पर मत बंटिए, जो लोग हमें बांट रहे हैं, वे देश से गद्दारी कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके लिए देश उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है। वे (विपक्ष) हर वो काम करेंगे, जो भारत के खिलाफ हो। यह बंटने का समय नहीं है। यह समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime MInister Narendra Modi) की मानसिकता के अनुरूप काम करने का है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं भगवान राम की पवित्र भूमि अयोध्या (Ayodhya) से आपके बीच आया हूं। जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, वे आज देख रहे हैं। वहां पर श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है।
ये भी पढ़ेंः UP News: ‘मैं भी मारूंगा’ सीएम योगी को… फिर मिला धमकी भरा मैसेज, हरकत में आई पुलिस…
उन्होंने कहा कि ये राजद, झामुमो (JMM) और कांग्रेस (Congress) के लोग ही थे जो राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाल रहे थे। जैसे ही देश की जनता ने निर्णय लिया और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को देश की बागडोर सौंपी, 100 साल की समस्या सिर्फ 2 साल में हल हो गई।
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश के जितने भी माफिया और गुंडे थे, वे या तो उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या नरक की यात्रा पर चले गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया और लोगों से अनुरोध किया कि वे माफियाओं का ‘बुलडोजर’ से सफाया कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट दें।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Kumbh 2025: महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार कर रही काम, पिछले कई कुंभ से और भी ज्यादा होगा भव्य
आदित्यनाथ (Adityanath) ने दावा किया कि माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में की जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ही है जो लोगों की ‘‘सुरक्षा और रक्षा’’ की गारंटी दे सकती है।