चुनाव बाद CM पद से हटाने के दावों पर पहली बार बोले योगी आदित्यनाथ,’ये विपक्ष का प्रोपेगेंडा

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

CM Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की नजर उत्तर प्रदेश पर जरूर रहती है। कहते हैं कि दिल्ली (Delhi) की गद्दी का रास्ता यहीं से होकर जाता है। इस बार बीजेपी (BJP) यूपी की 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा कर रही है। वहीं विपक्ष का कहना है कि चुनाव के बाद पार्टी योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) को सीएम (CM) पद से हटा देगी। एक निजी चैनल से सीएम योगी ने इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने कहा कि मैं एक योगी हूं। सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः CM योगी का बड़ा बयान..कहा देश के विकास पर खर्च हो रहा पैसा

Pic Social Media

400 पार नारे के सवाल पर सीएम योगी (CM Yogi) ने जवाब दिया कि विश्वास नहीं बल्कि यह होना है। यह देश का मंत्र बन चुका है। उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम पूरे देश में हर तबके के द्वारा, हर समुदाय के द्वारा इस नारे को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर मोदी जी की लोकप्रियता, 10 सालों में किए गए विकास के काम, इन सबको ध्यान में रखकर, विरासत भी विकास भी, सुरक्षा भी सम्मान भी, स्थानीय स्तर पर विकास भी और गरीब कल्याण भी, इन सबको ध्यान में रखते हुए देश की जनता ने इस नारे को हकीकत में बदलने का काम कर रही है।

मैं एक योगी हूं, मेरे लिए..

सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा कि 4 जून को जब परिणाम आएंगे तो फिर एक बार मोदी सरकार और 400 का इस लक्ष्य को हम एनडीए के साथ हासिल करेंगे। विपक्ष द्वारा कहे जा रहे चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाए जाने के दावों के को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। वह आपस में बांटने की राजनीति कर रहा है। वैसे भी उन्होंने हमेशा विभाजन किया है। पहले कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया, फिर इन्होंने क्षेत्र के आधार पर, भाषा के आधार पर बांटा और इस चुनाव में जाति के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः विपक्ष पर CM योगी का करारा तंज..कहा संविधान के खिलाफ़ है मुसलमानों का आरक्षण

सीएम ने कहा कि यह विपक्ष का एक प्रोपेगेंडा है। वैसे भी मैं एक योगी हूं और मेरे लिए सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए काम करना, जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए हम राजनीति और सार्वजनिक जीवन में आए हैं उनके लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी, आपने सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है। जहां सिद्धांतों की बात आएगी, 1 जन्म में नहीं 100 जन्म में हम उस सत्ता को ठुकराएंगे। नेशन फर्स्ट की जो हमारी थ्योरी है, पार्टी का सिद्धांत है, पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए हम काम करेंगे। उन मूल्यों के लिए किसी भी हद तक जाकर समर्पित भाव के साथ काम करेंगे।

यूपी में बीजेपी जीतेगी 80 की 80 सीटें

एक तरफ यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतने का बीजेपी का दावा और दूसरी ओर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का तंज कि बीजेपी सिर्फ ‘क्योटो’ (वाराणसी) ही जीतेगी, के सवाल पर सीएम योगी (CM Yogi) ने जवाब दिया कि चलिए, वो यह तो मान रहे हैं कि काशी हम जीत रहे हैं। इसके बाद वो कहेंगे गोरखपुर, फिर वो कहेंगे मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ ये सब जब बीजेपी के हिस्से में हैं और एनडीए के पार्ट हैं तो स्वाभाविक रूप से बीजेपी 80 में से 80 सीटें जीतने जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछली बार भी हम कन्नौज जीते थे और इस बार भी जीतेंगे। आजमगढ़ पिछली बार भी हम जीते थे और इस बार भी जीतेंगे। मैनपुरी में भी बीजेपी जीतेगी… 80 बनेगा आधार, अबकी बार 400 पार।