Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने महाराष्ट्र के वाशिम (Washim) में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में अभी भगवान श्रीराम (Shriram) ने दिवाली का आनंद लिया है, जो पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। उन्होंने कहा कि ये तो शुरूआत है। केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि हम बार-बार यही कहते है और फिर कह रहे हैं कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बांटिए।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में दो गठबंधन लड़ रहे हैं। कांग्रेस का महाअघाड़ी (MVA) और भाजपा का महायुति (MY)। कांग्रेस और उसके साथी दलों का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं, बल्कि महाअनाड़ी गठबंधन है। मैं, अनाड़ी इसीलिए कहता हूं क्योंकि जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है।
अपने भाषण में सीएम योगी (CM Yogi) कहा कि सत्ता आती रहेगी, जाती रहेगी। लेकिन भारत (Bharat) रहना चाहिए, सशक्त रहना चाहिए। ये लोग (विपक्षी) कहते थे राम (Ram) हुए नहीं, कृष्ण (Krishna) हुए नहीं, आज भले ये चुनाव मैं कह रहे हो, लेकिन इन पर विश्वास मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं।