Yogi Adityanath: Government employees will get salary before Diwali, big decision of Yogi government

Yogi Adityanath: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा वेतन, योगी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने दिवाली (Diwali) से पहले सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) और पेंशनधारकों (Pensioners) को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनरों को अक्टूबर महीने का वेतन और पेंशन 30 अक्टूबर तक देने का आदेश जारी किया गया है। इस फैसले से कर्मचारी त्योहारों का आनंद बिना किसी आर्थिक बाधा के उठा सकेंगे।

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने 21 अक्टूबर को इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ कोषाधिकारियों को पत्र जारी किया। पत्र में कहा गया कि 31 अक्टूबर को दिवाली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, और 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती की छुट्टियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि 30 अक्टूबर को ही वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाए।

योगी सरकार का कर्मचारियों को दिवाली उपहार

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार ने इस निर्णय से प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए दिवाली के अवसर पर आर्थिक राहत प्रदान की है। यह कदम इस बात को सुनिश्चित करेगा कि सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारक अपने परिवार के साथ त्योहार का पूरा आनंद ले सकें। खासकर, इस फैसले से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, शहरी निकायों के कर्मचारी और प्राविधिक संस्थानों के कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे।

ये भी पढ़ेंः UP News: CM Yogi ने पुलिसकर्मियों के आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए दिए 1380 करोड़

मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि राज्यपाल (Governor) ने इस निर्णय को स्वीकृति प्रदान की है, ताकि सभी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को समय से भुगतान हो सके।