Yogi Adityanath: CM Yogi's big announcement regarding Ghaziabad, these cities will get direct benefits

Yogi Adityanath: गाजियाबाद को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, इन शहरों को मिलेगा सीधा फायदा

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने गाजियाबाद को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसका फायदा गाजियाबाद से सटे हापुड़-मेरठ (Hapur-Meerut) और बुलंदशहर (Bulandshahr) समेत कई शहरों को मिलेगा। दरअसल, गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में बहुत जल्द अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की शाखा खुलने वाली है। इसकी घोषणा खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मेरठ दौरे के दौरान की है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मंगलवार (29 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में आयोजित 9वें अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन (All India Ayurveda Conference) में मेरठ दौरे पर रहते हुए ऑनलाइन माध्यम से जुड़ते थे। इसके बाद लखनऊ (Lucknow) से जारी हुए एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने कहा कि आज (मंगलवार) उत्तर प्रदेश के पास दो एम्स हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) से आग्रह किया है। आग्रह में कहा गया है कि जमीन सरकार देगी। गाजियाबाद में एम्स की शाखा स्थापित होने से इसका लाभ हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और बुलंदशहर के वासियों को होगा। 

ये भी पढ़ेंः Ayodhya Deepotsav 2024: लाइव टेलीकास्ट के जरिए पूरी दुनिया देखेगी अयोध्या की भव्यता  

वहीं, अपने मेरठ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ESIC हॉपिस्टल का शिलान्यास किया। शिलान्यास के समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि मेरठ एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर केंद्र के रूप में उभरा है। एक्सप्रेस-वे और रैपिड रेल से मेरठ को एक अलग पहचान मिल गई है। यहां पर गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है। इसका यूज करके कुंभ स्नान करने जाइए। 

 ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, सीएम योगी ने दिखाई झंडी

इस दौरान सीएम योगी (Cm Yogi) ने कहा कि मेरठ के श्रमिकों को भी लखनऊ (Lucknow) और गोरखपुर (Gorakhpur) के अस्पतालों की तरह सुविधा प्राप्त होगी। 2017 के बाद से राज्य के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज (Medical College) बनाया जा रहा है या फिर बनकर तैयार हो चुका है।