New Delhi

नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

New Delhi: भारतीय योग संस्थान योग के प्रचार एवं प्रसार के लिए हर साल 2 अक्टूबर को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह समारोह छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली तथा एनसीआर से हजारों साधक/साधिकाएं भाग लेते है, इस समारोह में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिश, सुपरटेक इको विलेज- 1, अरिहंत, स्टेलर वन आदि सोसाइटी से सैकड़ों योग साधक/साधिकाओं ने भी भाग लिया।‌
ये भी पढ़ेः Water Crisis: दिल्ली में 2 दिनों तक इन 17 कॉलोनी में नहीं आएगा पानी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी देशराज जी की योग के विषय पर लिखित पुस्तक एक्सप्लोर ‘योगा का विमोचन’ विधायक अखिलेश प्रताप सिंह व दिल्ली के सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा किया गया व योग पर उद्बोधन भी हुआ जिसका उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया व अपनी जीवनशैली में बदलाव की शपथ भी ली, इस कार्यक्रम में सभी केंद्र प्रमुख और योग शिक्षक व शिक्षिकाओं की विशेष उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ेः Delhi से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

इस विशाल कार्यक्रम में विशेष रूप से पुष्पा पालीवाल (योग शिक्षिका) पंचशील हाइनिश ने उपस्थित जनसमूह को योगासन करायें।‌ नोएडा जिला 5 के प्रभारी रोहतास सिंह (वरिष्ठ योग शिक्षक) का अविस्मरणीय योगदान रहा।‌