Yeida Plot Scheme

Yeida Plot Scheme: हो जाइए तैयार..इस दिन निकलेगा ड्रॉ

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Yeida Plot Scheme में इस दिन होगा ड्रॉ, पढ़िए पूरी खबर

Yeida Plot Scheme: अगर आप भी यमुना प्राधिकरण के आवासीय भूखंड योजना (Awasiya Bhukhand Yojana) के ड्रा का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि यीडा (Yeida ) ने ड्रा करने के लिए इंडिया एक्सपो मार्ट को चुना है। 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से ड्रा की प्रक्रिया शुरू होगी जो आखिरी प्लॉट के आवंटन तक जारी रहेगी। आवेदकों की ज्यादा संख्या को देखते हुए प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ेंः नोएडा से Greater Noida …इस बीमारी ने बढ़ाई टेंशन, दहशत में लोग

Pic Social Media

ड्रा प्रक्रिया (Draw Process) की निगरानी के लिए नियुक्त जूरी में हाई कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश के अतिरिक्त दो सेवानिवृत आइएएस अधिकारी को शामिल किया गया है। तैयारी के लिए ओएसडी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति बनाई गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यीडा ने निकाली थी 361 आवासीय प्लॉट की योजना

आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने 5 जुलाई को 361 आवासीय प्लॉटों (residential plot scheme) की स्कीम निकाली थी। योजना में अब तक के सबसे ज्यादा 2,02,822 आवेदन मिले हैं। प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दूरदर्शन पर इसके सीधे प्रसारण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि ड्रा प्रक्रिया पूरी होने के 72 घंटों के अंदर असफल आवेदकों की पंजीकरण राशि उनके खाते में वापस कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: इस सेक्टर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा…पढ़िए बड़ी खबर

ड्रा में शामिल होने के लिए आवेदकों की पात्रता की जानकारी के लिए उनकी सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दी जाएगी। आवेदन अपनी आवेदन संख्या के जरिये जान सकेंगे कि उन्हें ड्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा या नहीं।

एक मुश्त भुगतान वालों को ही मिलेगा ड्रा में शामिल होने का मौका

इस योजना में 361 प्लॉटों के सापेक्ष मिले आवेदन में एक मुश्त भुगतान का विकल्प चुनने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। इसलिए ड्रा में उन्हें ही शामिल होने का मौका मिलेगा। किस्तों में भुगतान का विकल्प चुनने वालों को ड्रा में शामिल होने की संभावना करीब नहीं है।