Hina Khan got Breast cancer

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर..इमोशनल अपील की

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट
Spread the love

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से फेम पाने वाली हिना खान 3rd स्टेज के breast cancer से पीड़ित हैं। ये दुखद खबर हिना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है।

ये भी पढ़ें: छात्रों के लिए पढ़ाई के टिप्स और गाइड | Study Tips For Student


Pic Social Media

हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा “सभी को नमस्कार।
हाल के अफवाह को संबोधित करने के लिए, मैं सभी हिनाहोलिक्स और उन सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार साझा करना चाहती हूं जो मुझसे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं।
मुझे स्टेज तीन स्तन कैंसर का पता चला है।
इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं अच्छा कर रही हूं। मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार हूं”


Pic Social Media

हिना केवल 36 साल की है उन्हें इतनी कम उम्र में ये गंभीर बीमारी हो गई है। हिना ने खुद इस शॉकिंग न्यूज को शेयर किया है और लोगों से गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध किया है।
ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताते हुए हिना ने कहा कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा- “मैं इस समय के दौरान आपके सम्मान और गोपनीयता की प्रार्थना करती हूं। मैं आपके प्यार, शक्ति और आशीर्वाद की गहराई से सराहना करती हूं। आपके व्यक्तिगत अनुभव. जब मैं इस यात्रा पर आगे बढूंगी तो उपाख्यान और सहायक सुझाव मेरे लिए बहुत मायने रखेंगे।
मैं अपने परिवार और प्रियजनों के साथ केंद्रित, दृढ़ और सकारात्मक बनी हुई हूं। हमें विश्वास है कि ईश्वर की कृपा से मैं इस चुनौती पर विजय पा लुंगी और पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगी।
कृपया अपनी प्रार्थनाएँ, आशीर्वाद और प्यार भेजें।
प्यार।
हिना”

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली थी फेम



हिना खान टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल में नजर आई थीं जिससे उन्हें हर घर में पहचान मिली थी। इसके बाद उन्हें बिग बॉस season 11 में देखा गया था जहां से वो और भी ज्यादा फैमस हुई। हिना ने टीवी के अलावा वेब शो और मूवीज में भी काम किया है।
2021 में हिना खान के पिता असलम खान की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हुई थी। इस दौरान हिना कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं। हिना अपने परिवार से बहुत close हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की थी जिसमें दुख की घड़ी का जिक्र था। उनके फैंस काफी चिंता में हैं और उनके रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं।