Yamuna Expressway पर सफर करने हो जाएं सावधान..नहीं तो देना होगा जुर्माना
Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि अगर आप भी यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर फर्राटा भरते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। ठंड और कोहरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने स्पीड लिमिट (Speed Limit) कम करना का फैसला लिया है। अगर तय लिमिट से ज्यादा स्पीड में कार चलाई तो सीधे 2000 रुपये का चालान हो जाएगा। यह कवायद सर्दियों में कोहरे और धुंध की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर
आपको बता दें कि यूपी ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर स्पीड लिमिट कम करने की बात कही है। ठंड में धुंध और कोहरे में वाहनों को हादसे से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इन दोनों ही एक्सप्रेसवे पर अब वाहनों को तय स्पीड लिमिट के अंदर ही वाहन चलाना होगा और जो भी स्पीड लिमिट बैरियर को तोड़ेगा, उस पर ट्रैफिक पुलिस 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाएगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा तय की गई नई स्पीड लिमिट को 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू किया जाएगा। यानी 2 महीने के लिए इन दोनों एक्सप्रेसवे पर कम स्पीड में ही वाहन चलाना फायदेमंद होगा।
एक दिन में किए थे 150 चालान
यूपी के डीसीपी (ट्रैफिक) यमुना प्रसाद के मुताबिक ठंड में कोहरे और धुंध के कारण से सड़क हादसों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऊपर से तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसों की आंशका और रहती है। ऐसे में सड़क हादसों को कम करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट को कम किया जा रहा है। इस पर पहले भी वाहन चालक तेज रफ्तार में कार चलाते पाए गए हैं। इसी को लेकर बीते 27 नवंबर को एक ही दिन में 150 वाहनों का चालान किया गया था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
स्पीड लिमिट में बदलाव
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक युमना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर स्पीड लिमिट को 100 किलोमीटर प्रति घंटे से कमकर 75 किलोमीटर कर दिया जाएगा। यह स्पीड लिमिट हल्के वाहनों के लिए लागू होगी, वहीं भारी वाहनों की स्पीड लिमिट को 80 किलोमीटर प्रति घंटे से कम करके 60 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है। बात करें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तो इसपर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है। भारी वाहनों के लिए 60 की जगह अब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड लिमिट होगी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: गलत Physiotherapy ने एक डॉक्टर का परिवार उजाड़ दिया !
स्पीड बढ़ाई तो देना होगा इतना जुर्माना
जो वाहन चालक स्पीड लिमिट से अधिक तेज़ गति से वाहन चलाएंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
हल्के वाहनों पर 2000 रुपये का जुर्माना
भारी वाहनों पर 4000 रुपये का जुर्माना
यह जुर्माना 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा, और यह नियम दोनों एक्सप्रेसवे पर लागू होगा।