Yamuna Expressway

Yamuna Expressway: अब नोएडा में ही मथुरा-वृंदावन के दर्शन

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Yamuna Expressway: अब नोएडा से ही करिए मथुरा-वृंदावन के दर्शन..पढ़िए पूरी डिटेल

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yida) के अधिसूचित क्षेत्र में प्रस्तावित 735 एकड़ की हेरिटेज सिटी पर शासन की मंजूरी मिल गई है। राया हेरिटेज सिटी परियोजना के मास्टर प्लान (Master Plan) को मंजूरी मिलने के साथ ही 6300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी हरी झंडी मिल गई है। अब विकासकर्ता कंपनी का चयन करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप विड एबुलेशन कमेटी (UP PPPVEC) की मीटिंग होगी। इसके बाद मुख्य सचिव और फिर कैबिनेट के सामने रिपोर्ट रखी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 22 प्लॉट की स्कीम को दोबारा खोल दिया

Pic Social media

परियोजना के तहत 27 एकड़ में पार्किंग तैयार की जाएगी। यमुना किनारे वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा करने के बाद ई-रिक्शा से मंदिर की तरफ जाने की सुविधा मिलेगी। परंपरागत जल स्रोत को संरक्षित किया जाएगा। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह (Dr. Arunvir Singh) के मुताबिक नए चिह्नित क्षेत्र में स्थित कई प्राचीन सरोवर और जल स्रोतों का गहरा संबंध भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ा हुआ है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित किया जा सकेगा बल्कि इससे यहां पर्यटक की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।

अभी नहीं हो रहा है कोई विशेष संरक्षण

स्थानीय लोगों से बातचीत के अनुसार इन जल स्रोतों का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है, लेकिन अभी इनका कोई विशेष संरक्षण नहीं है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए इन सरोवरों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस योजना के अनुसार इन स्थलों पर 16 फव्वारे बनाए जाएंगे। साथ ही आगंतुकों के लिए विशेष बैठक क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Yamuna Authority ने फ्लैट लेने वाले हज़ारों Buyers को अच्छी खबर दे दी

लाइट एंड साउंड शो से होगा श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन

आधुनिक तकनीक से लैस लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) के जरिए से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ी कथाओं को पेश किया जाएगा। सभी सरोवर का श्रीकृष्ण से संबंधित विशेष कथाओं को भी दिखाया जाएगा। विशेष रूप से इन 16 सरोवरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 650 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। यह कार्य विशाल हेरिटेज सिटी कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी कुल लागत 6,704 करोड़ रुपये है।

इसके साथ ही 350 एकड़ में थीम आधारित सेंटर, 103 एकड़ में योग, वैलनेस व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र और 97 एकड़ में हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा। 42 एकड़ में कन्वेंशन सेंटर के साथ ही स्टार व बजट होटल बनेंगे। वृंदावन में ब्रज विकास परिषद की तरफ से यमुना के पुल से सीधी कनेक्टिविटी करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किया जाएगा। 6.9 किमी लंबी नई सड़क के माध्यम से यमुना एक्सप्रेसवे से बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) की सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसी सड़क को आगे 1.5 लंबे एलिवेटेड रोड के जरिये यमुना पर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे पुल से जोड़ा जाएगा। पहले चरण में 100 मीटर चौड़ा यह एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा, भविष्य में इसे आठ तक किया जा सकेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डीपीआर में हुआ बदलाव

यमुना प्राधिकरण ने पहले राया कट के पास से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की योजना की तैयार की थी, लेकिन मार्ग में कई गांवों की ज्यादा आबादी आ रही थी। इसलिए एलाइमेंट में बदलाव करते हुए नई डीपीआर बनवाई गई। इसमें अरूवा खादर, भीम खादर, डांगरौली खादर, पानी गांव खादर, पिपरौली, जहांगीरपुर खादर व बेगमपुर खादर आदि गांव आ रहे हैं। प्राधिकरण इन गांवों का विकास भी करेगा। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के दाहिनी तरफ हेरिटेज सिटी तैयार की जाएगी। बाईं ओर की जगह अन्य परियोजनाओं के लिए आरक्षित है।

विदेशी कंपनियों से किया जा रहा है संपर्क

हेरिटेज सिटी की डीपीआर को आखिरी रूप दिया गया है, लेकिन इसके विकास के लिए वियतनाम, इंडोनिशया और कोरिया समेत अन्य देशों में हेरिटेज विकास का काम कर चुकी कंपनियों से संपर्क किया जाएगा। इसके लिए वैश्विक निविदा निकालने की भी योजना है। विदेशी कंपनियों के साथ यहां की कुछ संस्थाओं से भी संपर्क किया जाएगा।

जानिए किसका कितना होगा क्षेत्र

थीम आधारित हेरिटेज सेंटर – 350 एकड़
योगा केंद्र व प्राकृतिक चिकित्सालय – 103 एकड़
स्टार होटल – 26.60 एकड़
बजट होटल – 19.60 एकड़
ओल्ड एज होम्स – 10 एकड़
ग्रीन पार्क – 97 एकड़
टूरिस्ट फैसिलिटी – 8. 40 एकड़
स्थानीय कला और शिल्प के लिए हॉट का निर्माण – 6 एकड़
टूरिस्ट ट्रेवल फैसिलिटी – 46 एकड़
कन्वेंशन सेंटर – 42 एकड़
आयुर्वेद – 35 एकड़
सर्विस अपार्टमेंट – 6 एकड़
डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण ने कहा कि हेरिटेज सिटी के मास्टर प्लान को शासन ने मंजूर कर दिया है, अब इसके विकास को धरातल पर उतारेंगे। कुछ तकनीकी प्रक्रियाओं के बाद निविदा निकाली जाएगी। –