Yamuna Authority Plot Scheme

Yamuna Authority ऑफिस के लिए बेच रही है प्लॉट..ऐसे करें आवेदन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Yamuna Authority: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में अपने ऑफिस के लिए प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) ने कॉरपोरेट ऑफिस (Corporate Office) खोलने के लिए 45 प्लॉटों की योजना लॉन्च कर दी है। इसके लिए आप 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। एक हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले इन प्लॉटों के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया (E-Auction Process) जल्द ही शुरू होगी।
ये भी पढ़ेंः 15 साल बाद ग्रेटर नोएडा में 1326 लोगों को मिलेगा प्लॉट, ये रही डिटेल

Pic Social media

रजिस्टर्ड ट्रस्ट, रजिस्टर्ड साझेदारी फर्म, सोसाइटी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और सरकारी व अर्ध सरकारी विभाग इस आवंटन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। प्राधिकरण के द्वारा तय किए गए मानकों को पूरा करने वाली फर्म और संबंधित विभाग 6 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। ये प्लॉट सेक्टर-22 में स्थित हैं और प्रत्येक प्लॉट का आरक्षित मूल्य यानी रिजर्व प्राइस 2.5 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही आवंटन की दरें 25 हजार स्क्वायर प्रति मीटर रखी गई है। बता दें कि प्लॉट के लिए आवेदन करने वाले को 25 लाख रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fees) जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ेंः Jaypee के फ्लैट खरीदारों के लिए बुरी ख़बर..पढ़िए डिटेल

आवासीय प्लॉट योजना लोगों को आ रही है पसंद

आपको बता दें कि हाल ही में यीडा ने नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास में सेक्टर-16, 18, 20 और 22डी में आवासीय प्लॉटों की योजना (Residential Plot Scheme) लाई है। यीडा के मुताबिक, इसमें लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मल रही है। इस योजना में कुल 361 प्लॉट हैं। किसानों के लिए 63, उद्योग के लिए 18 और सामान्य श्रेणी के लिए 280 प्लॉट हैं।

90 साल की लीज पर होगा आवंटन

यमुना प्राधिकरण इन प्लॉटों जो (प्लॉट संख्या ओ -21 से ओ- 69 तक) को 90 साल की लीज पर आवंटन किया जाएगा। यहां ऑडिटोरियम, इंटरनेशनल, कॉन्फ्रेंस सेंटर, सांस्कृतिक और सूचना केंद्र, फार्मेसी, कियोस्क, हेल्थ क्लब, जिम, बैंक, स्टेशनरी और बुक स्टोर, जनरल स्टोर, क्रेच, इंडोर गेम के लिए हॉल, डिस्पेंसरी, म्यूजियम, प्लैनेटेरियम, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, रेडियो और टेलीविजन स्टेशन भी विकास किया जाएगा।