ग्रेटर नोएडा के Yamuna Authority ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एक नई संस्थागत योजना शुरू की है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एक नई संस्थागत योजना (New Institutional Scheme) शुरू की है। इस योजना के तहत प्राधिकरण ने सेक्टर 17A और सेक्टर 22E में कुल 5 भूखंड आवंटित (Plots Allotted) करने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण का मानना है कि यह नई योजना ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे क्षेत्र में शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ेः Diwali से पहले Noida Authority ने किसानों को दिया बड़ा तोहफ़ा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के मुताबिक इन भूखंडों पर इंजीनियरिंग कॉलेज, चिकित्सा महाविद्यालय, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, 10+2 एकीकृत कैंपस, प्रबंधन स्कूल और अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक भूखंड का क्षेत्रफल 10 एकड़ है। यह योजना छोटी दीपावली के मौके पर घोषित की गई है और दिसंबर के पहले सप्ताह में इंटरव्यू के आधार पर आवंटन किया जाएगा। इन संस्थानों के लिए आवेदन करने के इच्छुक संगठन और व्यक्ति इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
यमुना प्राधिकरण के CEO ने क्या कहा?
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह (CEO Dr. Arunvir Singh) ने कहा कि ‘यह योजना ग्रेटर नोएडा में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण संस्थानों की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। हम इन भूखंडों पर कॉलेजों, प्रशिक्षण केंद्रों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों को आमंत्रित कर रहे हैं।’
ये भी पढ़ेः Greater Noida-नोएडा..अगले 5 दिनों तक इन रास्तों पर ना जाएं!
इस योजना के तहत आवंटित भूखंडों पर स्थापित संस्थानों से ग्रेटर नोएडा के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, इन केंद्रों से होने वाले अनुसंधान कार्य से क्षेत्र का विकास और आर्थिक वृद्धि भी होगी।