Supertech Ev1 में ‘यलगार’..अब तो सुरक्षा देना ही होगा सरकार

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage1) में लड़की के साथ ज्यादती को लेकर रेजिडेट्स आर-पार के मोड में आ गए हैं। क्योंकि सवाल किसी एक टावर या फ्लैट का नहीं है बल्कि पूरी सोसायटी का है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

और जाहिर है सोसायटी की सुरक्षा सबसे अहम है। इसी सिलसिले में आज सैंकड़ों रेजिडेंट्स ने Facility ऑफिस के सामने ही मोर्चा खोल दिया है…जिसमें Facility हेड निखिल सिसोदिया और उनकी टीम के सामने जो प्रमुख मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए उनमें..

  1. मौजूदा सिक्योरिटी एजेंसी बदली जाए
  2. सभी फ्लैट्स में इंटरकॉम की व्यवस्था हो
  3. सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए
  4. बेसमेंट की सुरक्षा तय की जाए
  5. डिलीवरी ब्वॉय के आने-जाने को रेगुलेट करना शामिल है।

to subscribe please click tau.id/2iy6f and access our live channel

पूरे मामले पर निखिल सिसोदिया ने रेजिडेंट्स को भरोसा दिया है मामले को गंभीरता से लिया जाएगा…दो से तीन दिनों के अंदर इंटरकॉम की सुविधा दुरुस्त कर दी जाएगी। साथ ही सुरक्षा के मुद्दे पर मैनेजमेंट से बात करके उपयुक्त फैसला लिया जाएगा। साथ ही Facilty team की तरफ से इमरजेंसी नंबर भी शेयर किया गया है।

ये भी पढ़ें: Supertech ईकोविलेज-1 से बड़ी ख़बर.. डिलीवरी ब्वॉय से सावधान!

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-