दृढ़ संकल्प और धैर्य से खुद लिखें अपना भाग्य: उपेंद्र राय

TV
Spread the love

एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (एएएफटी) के मंच पर भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय को भारत में लेसोथो की उच्चायुक्त एच.ई. लेबोहांग वैलेंटाइन मोचाबा और मारवाह मीडिया के संस्थापक-अध्यक्ष संदीप मारवाह द्वारा सम्मानित किया गया।

एएएफटी में यह खास कार्यक्रम सीएमडी उपेन्द्र राय की बहुमुल्य उपलब्धियों और मीडिया के क्षेत्र पर उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को दर्शाता है। मारवाह स्टूडियो में अपने साक्षात्कार में उपेन्द्र राय ने कई सावालों के जवाब भी दिए. इस दौरान उपेन्द्र राय ने AAFT के छात्रों के साथ संवाद भी किया।

साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि भारत हमेशा से बहुत विशाल और महान देश रहा है. इसी कारण से भारत को विश्वगुरु कहा गया। उन्होंने कहा कि 3000 सालों तक भारत को लूटा जाता रहा और इसे लूटने वालों में सिकंदर के अलावा कोई राजा नहीं रहा. सब किसी न किसी कबीले के लोग रहे।

इतनी बड़ी राजशाही के बावजूद छोटे-छोटे डकैत भारत को लूट कर चले गए। उसका कारण था कि यहां पर लोगों में मत भेद था एकता नहीं थी. ऐसे में आचार्य चाणक्य ने उन्हें समझाते हुए कहा हमारी सीमाएं इतनी मजबूत रहे कि कोई उन्हें लूटकर न ले जाए। बावजूद हुआ इसके उल्टा ही छोटे-छोटे स्वार्थ टकराते रहे और लोग यहां आते रहे। वहीं उन्होंने वर्तमान में पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में भारतीय पासपोर्ट की इज्जत काफी बढ़ी है,

इससे पता चलता है कि विश्व में भारत को लोग गंभीरता से ले रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आज कई ऐसी इंडस्ट्रीज हैं जिनमें भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है । सीएमडी उपेन्द्र राय ने एक सवाल के जवाब में छात्रों को तनाव से दूर रहने का मूल मंत्र भी दिया।उन्होंने कहा कि रोज लम्हा-लम्हा करके भाग्य हम स्वयं लिखते हैं। वहीं उपेन्द्र राय ने पूछे गए कई सवालों के जवाब बहुत ही खूबसूरती से दिया।