Punjab News: पंजाब के पटियाला में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की रैली के आखिर में राष्ट्रगान के लिए साउंड सिस्टम नहीं चला। जिसके बाद सीएम मान सहित स्टेज पर मौजूद मंत्रियों ने मिलकर राष्ट्रगान (National Anthem) गाया। देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़े: पंजाब में गर्मी का सितम..स्कूलों के लिए हीट वेब एडवाइजरी जारी
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पंजाब के सीएम मान ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें साउंड बंद (Sound Off) होने पर कह रहे हैं कि वह देश भक्त हैं, राष्ट्रगान तो मुझे आता है। जिसके बाद उन्होंने खुद राष्ट्रगान गाया और साथ में जनसभा ने भी खड़े होकर सम्मान दिया।
इसे लेकर एक वीडियो पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। X पर वीडियो शेयर कर लिखा कि ‘आज लोगों को संबोधित करने के बाद तकनीकी खराबी के कारण राष्ट्रगान साउंड पर नहीं बजा, फिर खुद राष्ट्रगान (National Anthem) गाया। ये है देशभक्ति का सबसे बड़ा सबूत।’ उक्त वीडियो को जमकर लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab में लोकसभा चुनाव की पूरी डिटेल के साथ नोटिफिकेशन जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे पंजाब में सीएम मान (CM Maan) द्वारा अलग-अलग जिलों में रैली की जा रही है। इन रैलियों को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मिशन 13-0 का नाम दिया है। इसी के तह पटियाला में भी बीते दिन सीएम मान की रैली थी।
इस दौरान ये वाक्य हो गया कि सीएम मान की रैली खत्म होने के बाद राष्ट्रगान (National Anthem) बजाया जाना था। मगर किन्हीं कारणों से राष्ट्रगान नहीं बजा तो सीएम मान ने गाया।