6 पदकों के साथ 20वें स्थान पर रही Team India
Team India: 1 अगस्त से 4 अगस्त तक थाईलैंड (Thailand) के नन्थुबुरी में हैपकिडो फेडरेशन ऑफ थाईलैंड द्वारा विश्व आईएचएफ हैपकिडो चैंपियनशिप (World IHF Hapkido Championships) का आयोजन किया गया था। जिसकी अगुवाई कोरिया के वर्ल्ड हैपकिडो फेडरेशन ने की थी। जिसमें जयंत दुआ (Jayant Dua) ने इतिहास रचते हुए गोल्ड जबकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के युगदीप सिंह ऋषि (Yugdeep Singh Rishi) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
ये भी पढ़ेः Panchsheel Hynish: बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ कैंडल मार्च
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
भारतीय टीम (Indian Team) को इस चैंपियनशिप में 6 पदक मिले। जिन खिलाड़ियों ने पदक जीता, उनमें जयंत दुआ को स्वर्ण, यश वत्स और युगदीप सिंह ऋषि को रजत, ईशा पांडे, रविंदर पाल सिंह और विनोद वत्स को क्रमशः कांस्य पदक मिला। भारत पदक तालिका में 20वें स्थान पर रहा।
इस चैंपियनशिप (Championships) में 10 से अधिक देशों के कुल 837 एथलीटों ने भाग लिया था। जिन देशों के एथलीटों में हिस्सा लिया था, उनमें ब्राजील, अमेरिका, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, भारत जैसे देश शामिल थे।
इस चैंपियनशिप में आठ भारतीय खिलाड़ियों से हिस्सा लिया था। भारतीय दल में खिलाड़ियों के अलावा टीम मैनेजर मास्टर विनोद वत्स, टीम कोच रविंदर पाल सिंह शामिल थे।
ये भी पढ़ेः Supertech इकोविलेज-1 के चैंपियन बच्चे
जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, उनमें रविंदर पाल सिंह – पुरुष डैन सीनियर फ्री वेट, विनोद वत्स – पुरुष डैन सीनियर + 85 किलोग्राम, हार्दिक सोलंकी – पुरुष डैन सीनियर 75 किलोग्राम से कम, ईशा पांडे – महिला डैन सीनियर 50 किलोग्राम से कम, नैन्सी वत्स – महिला कलर बेल्ट सीनियर 50 किलोग्राम से कम, जयंत दुआ – पुरुष कलर बेल्ट सीनियर 65 किलोग्राम से कम, यश वत्स – पुरुष कलर बेल्ट सीनियर 50 किलोग्राम से कम किलोग्राम, युगदीप सिंह ऋषि – 10 वर्ष से कम आयु के पुरुष रंग बेल्ट +45 किलोग्राम शामिल थे।
ख़बरी मीडिया की तरफ से सभी विजेता खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।