कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
क्रिकेट विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे। दोपहर 2 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर जब दोनों टीमें मैदान पर होगी तो उसका रोमांच कुछ अलग ही होगा।
भारत अपने मेजबानी में विश्वकप अभियान की शुरुआत उस टीम से करने जा रहा है जो टीम इस बार भी विश्वकप की दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता है कि रोहित की टीम पिछले सभी रिकॉर्ड को भूल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डट कर खड़ा हो और जीतकर अपने अभियान की शुरुआत करे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को तब झटका लगा जब शुभमन गिल डेंगू का शिकार हो गए और अभी तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं। ऐसे में अगर वो टीम से बाहर बैठते है तो टीम इंडिया के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर होगी क्योंकि गिल पिछले 1 साल से बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने 1 साल के अंदर 1250 रन भी बनाये है जिसमे 6 शतक शामिल है। गिल अगर बाहर बैठते है तो टीम मैनेजमेंट ईशान किशन से ओपनिंग करा सकता है क्योंकि टीम चाहती है केएल राहुल बीच के ओवर में पारी को मजबूती दे।
विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारतीय टीम का मुकाबला उस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है जिसने 5 बार विश्वकप का ख़िताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 6 विश्वकप में 4 बार ख़िताब जीता है ।1999,2003,2007,और2015 ऐसे ने टीम इंडिया इस बात को जरूर ध्यान में रखकर मैदान में उतरेगी।भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप में कुल 12 मैच खेले है जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते है जबकि भारत ने केवल 4 में जीत दर्ज की है।हालांकि भारत ने 2019 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को मात जरूर दी थी लेकिन इस मजबूत टीम के खिलाफ टीम इंडिया कोई लापरवाही नहीं करनी चाहेगी।
एमए चिदंबरम स्टेडियम पर ऐसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच आज जिस मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाना है वहां भी ऑस्ट्रेलिया के ही पलड़ा भारी रहा है और यहां खेले गए 3 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 में जीत दर्ज की है जबकि भारत को केवल 1 मैच में जीत दर्ज की है।
2019 के बाद ऐसा रहा है दोनों टीम का हाल
वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे में 12 बार टकराई हैं. इन मुकाबलों में दोनों टीमों के हिस्से 6-6 जीत आई है. यानी मुकाबला बराबरी का रहा है। लेकिन विश्वकप से पहले 3 मैच की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1हराकर मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर बना ली है।
हालांकि इन सभी रिकॉर्ड के बाद भी भारतीय टीम घर पर हो रहे विश्वकप का फायदा जरूर उठाना चाहेगी और ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।
टीम इंडिया की संभावित -11
रोहित शर्मा,गिल/किशन,विराट कोहली, केएल राहुल,श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या,रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,जशप्रीत बुमराह
READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket