कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
वैसे तो यूपी की योगी सरकार प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रही है। लेकिन RTI के खुलासे से पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है।
ये भी पढ़ें: Noida का सनसनीख़ेज वीडियो..कार के बोनट पर युवक को घसीटा
क्या है पूरा मामला ?
साल 2020 यूपी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्वयं सिद्ध योजना के माध्यम से 100 स्कूटी सड़क पर उतारी थी लेकिम अब RTI के माध्यम से पता है चला है कि 100 में से 58 स्कूटी का कुछ अता-पता नहीं है और शहर में सिर्फ 42 स्कूटी ही दौड़ रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West की इस सोसायटी में लिफ्ट में फंसा बच्चा
नोएडा के RTI कार्यकर्ता रंजन तोमर के अनुसार जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि शहर में 100 स्कूटी महिला पुलिकर्मियों को दी गई है लेकिन शहर में उतनी स्कूटी दौडती हुई नहीं दिखती है तो उन्होंने ने RTI के माध्यम से इसकी जानकारी लेनी चाही ।
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर से जब इस बात की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ने भी सिर्फ 42 स्कूटी के बारे में ही जानकारी दी बाकी 58 स्कूटी का उन्हें भी कुछ नहीं पता।जबकि नोएडा पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि 100 स्कूटी पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में चल रही है और RTI में सिर्फ नोएडा की जानकारी मांगी गई थी इसलिए ऐसा हुआ।
आरटीआई Activist रंजन तोमर अभी इस योजना को 3 साल भी पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में 58 गाड़ियां कहां चली गई..इसकी जानकारी पुलिस को जरूर साझा करनी चाहिए