नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में रहने वाली महिला अपनी पति और बेटों सहित मई के महीने में लिफ्ट में फंस गई थी। उन्होंने एक्शन लेते हुए लिफ्ट के प्रबंधक संभालने वाली कंपनी और सोसाइटी के प्रबंधक के खिलाफ अब एक्सप्रेसवे थाने में केस दर्ज कराया है। इस मामले में कंपनी के दो कर्मचारी को नामजद भी किया गया । उन पर महिला के 6 वर्ष के बेटे के साथ बदसलूकी का भी आरोप है।
वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि जेपी कॉसमॉस सोसाइटी निवासी ऋचा नंदोलिया ने 28मई 2023 को 17 वीं मंजिल से अपने भाभी, भईया, पति और दो लड़कों के साथ लिफ्ट से नीचे की तरफ उतर रही थी। एकदम से लिफ्ट में झटका लगा और लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में फंस गई और सभी लोग 10 मिनट तक फंसे रहे। इससे महिला और उनके लड़के को चोट भी आई। इमरजेंसी बटन को दबाने के बाद 3 गार्ड मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके पास सीढ़ी सहित ऐसा कोई भी उपकरण नहीं था, जिससे लिफ्ट में फंसे उन्हें और बाकी लोगों को बाहर निकाला जा सके। उन लोगों का भीतर दम घुटा जा रहा था वहीं लिफ्ट में कोई मोबाइल के नेटवर्क तक नहीं आ रहे थे। इसके बाद फ्लोर पर स्थित फ्लैट से स्टूल मांगकर लिफ्ट में फसें हुए सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: Amrapali ड्रीम वैली लिफ़्ट मामले में पहली गिरफ़्तारी
अब ऋचा की शिकायत पर पुलिस ने सोसाइटी के प्रबंधक, लिफ्ट की देखभाल करने वाली कंपनी काइनेटिक हुंडई एलिवेटर लिमिटेड, इसके कर्मचारी सौरभ सिंह और रोहन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने मामले में नामजद दोनों आरोपियों पर बेटे के साथ बुरा व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। महिला का ये कहना है की लिफ्ट से संबंधी परेशानी को लेकर उन्होंने कई बार संबंधित कंपनी और सोसाइटी के पदाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई अबतक नहीं हुई है।
महिला ने करीब साढ़े 3 महीने के बाद शिकायत दर्ज की है। उसने बताया कि घटना के बाद वे अपने परिवार से मिलने हिमाचल गई थी। वहीं, से वापस आने के बाद महिला ने शिकायत की। 17 वीं मंजिल से पहली मंजिल तक लिफ्ट को आने में 4 घंटे से भी ज्यादा लगे थे।
महिला का कहना है कि उसके अलावा सोसाइटी के अन्य लोग भी पहले लिफ्ट में फंस चुके हैं, और हर बार लोगों को ये आश्वाशन मिलता है। प्रबंधन की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है।