Bihar विधानसभा का शीतकालीन सत्र में नीतीश सरकार लाएगी ये बड़े बिल
Bihar News: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) सोमवार से शुरू गया है। शुक्रवार तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में सीएम नीतश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार कई नहीं विधायक पेश कर सकती है। इन्हीं में बेतिया राज की जमीन पर एक बिल भी शामिल है। सत्र के पहले दिन उपचुनाव जीतकर आए अशोक सिंह, दीपा मांझी और मनोरमा देवी को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) ने राज्य का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जिसके पास होते ही बिहार का बजट का आकार 3.50 लाख करोड़ से ऊपर चला जाएगा। विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन के दिवगंत पूर्व विधायकों के बारे में जानकारी दी और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिए।
ये भी पढ़ेंः Bihar Business Connect: 19-20 दिसंबर को पटना में आयोजित होगा ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’, 80 देश होंगे शामिल
आपको बता दें कि नीतीश सरकार (Nitish Government) शीत सत्र के बचे हुए दिन में विधायी कार्य निपटाने का प्रयार करेगी। शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा परिसर में लेफ्ट और विपक्षी विधायकों ने प्रदर्शन किया और मांग की है कि विधानसभा से केंद्र द्वारा लाए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाए।
नीतीश सरकार (Nitish Government) के एजेंडे पर अब तक जो भी विधेयक आए हैं उसमें बेतिया राज की बेशकीमती जमीन को लेकर भी एक बिल है। इस विधेयक को लाने का कारण बेतिया राज की जमीन का बेहतर प्रबंधन है। अभी बेतिया राज की काफी ज्यादा जमीन पर आवैध कब्जा है। राजस्व पर्षद के अध्यक्ष और कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक ने बेतिया राज की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए 5 अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार बेतिया राज की 60 फीसदी से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा हो रखा है।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: Nitish 2025 में फिर बनेंगे CM..मंत्री महेश्वर हजारी का बड़ा दावा
इसके साथ ही यूनिवर्सिटी (University) से संचालन, भवन निर्माण विभाग और जीएसटी को लेकर भी संशोधन विधेयक सरकार की लिस्ट में शामिल है। 2025 में होने वाले चुनाव से पहले वित्त वर्ष 2024-25 में ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए बिहार सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश कर दिया है। वित्त विभाग देख रहे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 32506.90 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। बिहार सरकार ने इस साल 2.71 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। मॉनसून सत्र के दौरान सरकार ने 47512.11 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पास करवाया था। इस तरह से बिहार का 2024-25 के बजट का आकार 3.50 लाख करोड़ से ज्यादा हो जाएगा।