Winter Break: UP के इन स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी

उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दी है। इसी को देखते हुए यूपी में भी ठंडी की छुट्टियों (Winter Vacation) का ऐलान हो गया है। सभी परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसम्बर से जाड़े की छुट्टी होगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय (Directorate General of School Education) से स्कूलों को भेजी गई सूचना के मुताबिक परिषदीय स्कूलों में 30 दिसंबर को पढ़ा कर 31 दिसंबर से अगले वर्ष 14 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी।

ये भी पढ़ें: UP का ये शहर बनेगा AI सिटी..CM योगी ने बताया नाम

Pic Social Media

इसी को लेकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UP Basic Education Council) की तरफ से भी आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें यह भी कहा गया है कि शीतकाल में मौसम में परिवर्तन को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन किया जा सकेगा।
लेकिन कुछ जिलों में निजी स्कूलों में गुरुवार से ही छुट्टियां हो गई हैं। आपको बता दें कि बनारस में सेंट मेरीज समेत स्कूलों ने छुट्टी कर दी है। अब यहां तीन जनवरी को स्कूल फिर से खुलेंगे। इसी तरह आगरा के आईसीएसई स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो गई हैं। सीबीएसई (CBSE) स्कूलों में दिसंबर के अंतिम दिनों से लेकर आठ से 10 जनवरी तक छुट्टी होगी। सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज यूनिट प्रथम में पिछले 16 दिसंबर से 8 जनवरी तक छुट्टी है। तो वहीं सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज द्वितीय शाखा की प्रधानाचार्य संचिदा दानी ने बताया कि 19 से 8 तक अवकाश रहेगा। पैट्रिक्स, कॉनरेड और पीटर्स में 22 से छुट्टी शुरू हो जाएंगी। सेंटर पीटर्स के प्रधानाचार्य फादर भाष्कर राजसू ने बताया कि 23 दिसंबर से छुट्टियां होंगी।

आगरा के डीआईओएस दिनेश कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है और क्रिसमस डे पर सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं अभी विंटर वेकेशन को लेकर किसी भी प्रकार का शासनादेश नहीं आया है। इसके साथ-साथ 24 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी जिसकी वजह से स्कूल बंद रहेंगे।

जिन जिलों में निजी स्कूलों को तीन जनवरी तक बंद किया गया है वहां मौसम अगर बिगड़ा तो स्कूलों की छुट्टी आगे भी बढ़ाई जा सकती है। मौसम खराब होने पर जिला प्रशासन खुद इस बारे में निर्णय ले लेता है।