ब्रह्म नगरी अजमेर में फिर से खिलेगा कमल? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट Live

TV चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

AajTak Ajmer News: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज़ हो चुका है। यूपी-उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में वोट डालने शुरू हो गए हैं। राजस्थान का अजमेर भी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो गया है। अजमेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। लेकिन इसके पहले आजतक की टीम हेलिकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) के साथ अजमेर (Ajmer) पहुंच गईं ताकि वहां जनता का मूड जान सकें। ये भी समझ सकें कि इस बार जनता किसके साथ है..उनके मुद्दे क्या हैं।
आजतक की सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने जब सवाल दागने शुरू किए तो लोगों ने अलग मुद्दे उनके सामने रख दिए। कोई एक बार फिर से इस सीट पर कमल खिलाना चाह रहा था तो कोई परिवर्तन के पक्ष दिखाई दिया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः ताजमहल के शहर में जनता किस पर लुटाएगी प्यार..देखिए आजतक का ‘हेलिकॉप्टर शॉट’

आजतक के शो में आए व्यापारी वर्ग जहां केन्द्र सरकार से GST में कुछ सुधार की मांग कर रहे थे वहीं वहीं मौजूद कुछ जनता पीएम मोदी (PM Modi) को राम मंदिर, पेंशन और बीमारी के लिए 5 लाख की छूट (आयुष्मान कार्ड) को लेकर धन्यवाद दे रही थी।

ये भी पढ़ेंः मथुरा से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

बीजेपी के सपोर्टर ने बीजेपी सरकार की उपबल्धियां गिनवानी शुरू कर दी। धारा 370, समान नागरिकता कानून के साथ अजमेर में स्मार्ट सिटी और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनने का भी जिक्र किया। वहीं कांग्रेस समर्थक का मानना था कि विकास के नाम पर लोगों को छला गया है। उनका ये भी कहना था कि इस बार इस सीट से कांग्रेस जीतने जा रही है।

हालांकि कार्यक्रम में मौजूद मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स का मानना था कि पीएम मोदी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है..सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सूत्र पर देश आगे बढ़ रहा है।

अजमेर का राजनीतिक समीकरण

बात करें अजमेर लोकसभा सीट की तो यहां साल 1998-99 में हुए चुनावों को छोड़ दें, तो साल 1989 से बीजेपी के रासा सिंह रावत का इस सीट पर कब्जा माना जाता है। वो इस सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट ने बीजेपी की किरण माहेश्वरी को हराकर ये सीट कांग्रेस को दिला दी। लेकिन लोकसभा चुनाव में फिर इस सीट पर बीजेपी के जाट नेता सांवर लाल जाट ने जीत दर्ज की।

2019 में क्या था रिजल्ट

बात करें लोकसभा चुनाव 2019 की तो अजमेर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रिज्जू झुनझुनवाला को 8,15,076 वोट हराया था।
आपको बता दें कि अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 सीट हिंदू और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आस्था का केंद्र है। जहां एक तरफ अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है, तो वहीं पुष्कर में दुनियाभर में ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर है। अजमेर का जातीय समीकरण को देखें तो इस सीट पर SC/ST की आबादी लगभग 22 फीसदी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जाट आते हैं जो लगभग 16-17 प्रतिशत हैं। यहां मुस्लिमों की आबादी भी लगभग 12 फीसदी है, जबकि कुछ क्षेत्रों में राजपूत और वैश्य समुदाय का दबदबा रहा है।

आपको बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिल रही है। अब बड़ा सवाल है कि क्या राजस्थान की जनता एक बार फिर से बीजेपी को 25 की 25 सीटें जीताकर हैट्रिक लगवाएगी या नहीं। खैर इस बात का फैसला तो नतीजा आने के बाद ही हो पाएगा।