विधानसभा चुनाव में भी परचम लहराएंगे: CM नायब सिंह सैनी

TOP स्टोरी राजनीति हरियाणा
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक पद की शपथ लेते ही विधानसभा चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन करने और जीतने के भी संकेत दे दिए हैं। CM सैनी ने 4 जून को करनाल विधानसभा का उप चुनाव जीता था.

इस दौरान सीएम ने कहा कि मैं करनाल के लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है और उन्होंने इस बात के ऊपर मुहर लगाई है कि अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में बहुत बड़े बहुमत के साथ पर परचम लहराएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक पद की शपथ लेते ही विधानसभा चुनाव जीतने के भी संकेत दे दिए हैं।सैनी ने 4 जून को करनाल विधानसभा का उप चुनाव जीता था.

इसके पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पर आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम सैनी ने उनकी समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए हैं। हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को 10 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथ में थी।