एक वक़्त की रोटी कम खाएँगे लेकिन तानाशाही नहीं चलने देंगे: CM केज़रीवाल

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में छह चरणों में वोटिंग हो चुकी है। सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होने हैं। पंजाब (Punjab) में लोकसभा के आखरी चरण में चुनाव होंगे, इसे लेकर पंजाब में चुनाव प्रभार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। इधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए प्रचार करने पहुँच गए हैं। उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: बच्चों के मिड डे मील को लेकर बड़ी खबर आ गई

Pic Social Media

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी केंद्र में हमारे हाथ मज़बूत कीजिए। अगर आपने पंजाब की 13 की 13 लोकसभा सीट पर आप को जिता दें तो दिल्ली में हमारी ताक़त बढ़ेगी। अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब के कई ऐसे मामले हैं, जिनके लिए हमें केंद्र सरकार से लड़ना होगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप हमारे हाथ मजबूत कीजिए।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं आप सबसे इस देश को बचाने की अपील करने के लिए आया हूं। हम एक वक़्त की रोटी कम खा लेंगे, लेकिन तानाशाही सहन नहीं करेंगे। हमारा देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। राज्यपाल विधानसभा के द्वारा पारित बिलों को रोककर जनतंत्र के ऊपर हमला कर रहे हैं और यह लोग जनता को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इसके खिलाफ अब आपको आवाज़ उठानी ही पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम पंजाब के हक़ के लिए लड़ जाएंगे और तभी आपके सारे मामलों का समाधान किया जायेगा।