IPL: वनडे विश्वकप के 7 मैच के 24 विकेट लेकर कहर मचाने वाले टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल 2024 से बाहर हो गए है। बाएं टखने में चोट के वजह से मोहम्मद शमी को आईपीएल (IPL) 2024 से बाहर होना पड़ा है। शमी के बाहर होने से IPL में गुजरात टाइटंस को दोहरा झटका लगा है।
ये भी पढ़ेः मनोज तिवारी के तीखे सवालों का जवाब देंगे महेंद्र सिंह धोनी?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
33 साल के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत में खेले गए वनडे विश्वकप के फाइनल के बाद से अभी तक कोई भी मैच नहीं खेल पाये है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि वह बाएं टखने की चोट के कारण अगले महीने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं, जिसके लिए वह यूके में सर्जरी कराएंगे।
मोहम्मद शमी का आईपीएल से बाहर होने के बाद गुजरात की मुसीबत बढ़ गई है क्योंकि गुजरात टीम (Gujarat Team) के पिछले दोनों सीजन में कप्तान रहे हार्दिक पांड्या पहले ही टीम का साथ छोड़कर मुंबई से जुड़ गए है। और अब शमी का बाहर होने दोहरे झटके से कम नहीं है। मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में सबसे अधिक 28 विकेट लिए थे।
अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किए गए शमी ने अभी तक कुल 64 टेस्ट में 229 विकेट तो 101 वनडे में 195 विकेट और 23 टी20 में 24 विकेट लिए है। वहीं अगर शमी के आईपीएल विकेट की बात करें तक उन्होंने ने अभी तक 110 आईपीएल मैच में 127 विकेट लिये है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे (ODI) विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में शमी इंजर्ड हो गए थे, इसके बाद वह चोट से उबर नहीं पाए है ऐसे में अब शमी का जून में होने वाले विश्वकप में खेलने पर खतरा मंडराने लगा है।