Noida अथॉरिटी में मचा हड़कंप, जानिए क्या है कारण
Noida News: नोएडा अथॉरिटी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव किया है। अथॉरिटी में कई वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल हुआ है। एसीईओ अधिकारी वंदना त्रिपाठी (Vandana Tripathi) द्वारा जारी आदेश में 4 प्रमुख अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: ज़ेवर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर आ गई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वैभव नागर के पास तीन जिम्मेदारी
नोएडा अथॉरिटी में हुए इस बड़े फेरबदल में सबसे प्रमुख बदलाव वैभव नागर के पद में हुआ है। वर्तमान में सहायक प्रबंधक (Civil) के पद पर कार्यरत नागर, जो टीएसी (TAC) के प्रभारी प्रबंधक और स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, उनको अब वर्क सर्किल-10 का नया प्रबंधक नियुक्त कर दिया गया है। उनकी पुरानी जिम्मेदारियों में से टीएसी प्रबंधक का पद हटा दिया गया है, लेकिन वे दूसरे पूर्व जिम्मेदारियों के साथ-साथ नए पद का भी कार्यभार भी संभालेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida से वृंदावन जाना होगा आसान..इस एक्सप्रेसवे पर फ़र्राटा भरेगी आपकी गाड़ी
इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी
अथॉरिटी में हुए अन्य महत्वपूर्ण बदलाव में सुरेंद्र कुमार को कार्मिक विभाग से ट्रांसफर कर वर्क सर्कल-1 का प्रभारी प्रबंधक बनाया गया है। हरिकृष्ण को सामान्य प्रशासन से जल खंड प्रथम में नियुक्त कर दिया गया है। वहीं, योगेश कुमार प्रहरी का स्थानांतरण सामान्य प्रशासन से आवासीय भवन विभाग में किया गया है। प्राधिकरण के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रशासनिक फेरबदल एक बड़े पैमाने पर होने वाले पुनर्गठन का पहला चरण है। आने वाले दिनों में सी और डी विभाग में भी काम कर रहे कर्मचारियों के विभागों में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा सकता है।