Bollywood

भारत-पाकिस्तान टेंशन पर Bollywood खामोश क्यों! फैन्स ने भी लगाई लताड़

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

फेमस हीरोइन से लेकर बड़े बड़े कलाकारों ने साधी चुप्पी, फैन्स बोले, तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा?

Bollywood: भारत-पाकिस्तान (India–Pakistan) के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से ही बॉर्डर पर लगातार टकराव की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस तनाव में भारत को अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी भारतीय सेना (Indian Army) दे रही है। इसी बीच बॉलीवुड के कुछ एक्टर और टीवी सेलेब्स लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं और देश के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए देशहित में बातें कह रहे हैं। लेकिन ज्यादातर सितारे चुप्पी भी साधे हुए हैं, जो अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं और इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। ऐसे सितारों पर फैन्स जमकर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं की चुप्पी की आलोचना हो रही है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने वाली जांबाज कर्नल सोफिया कुरैशी की स्टोरी पढ़िए

एक्ट्रेस ने उठाए सवाल

इसी मामले को लेकर ससुराल सिमर का प्रोग्राम की अभिनेत्री फलक नाज (Falak Naaz) ने मुस्लिम एक्टर्स (Muslim Actors) से सवाल किया कि वो आखिर चुप क्यों हैं। भारत के लिए मुखर समर्थन की कमी पर उन्होंने निराशा जाहिर की है। फलक ने उनकी चुप्पी के पीछे के कारणों पर सवाल उठाया और सुझाव दिया कि कई अभिनेता अंतरराष्ट्रीय दर्शकों, खासकर पाकिस्तान से प्रतिक्रिया के डर की वजह से भारत के समर्थन में बोलने से बच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जितने लोग ये वीडियो देख रहे हैं वो सब खैरियत से हों, जैसे हालात चल रहे हैं भारत के भगवान करे सब अच्छे से हों। मैं ये वीडियो बनाना नहीं चाहती थी, लेकिन मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई। मुझे बहुत अफसोस और गुस्सा है उन लोगों पर, जो मेरे साथी मुस्लिम कलाकार हैं, जो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। शायद इस डर से कि उनके टारगेट ऑडियंस (Target Audience) बहुत बड़ी मात्रा में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आती है, उनके फॉलोअर्स न गिर जाएं, उनके अकाउंट की पहुंच न गिर जाए, उनके इंसइट्स न गिर जाए, उन लोगों को बुरा न लग जाए? एक्ट्रेस के इन सवालों का परेश रावल ने भी समर्थन किया है।  

अमिताभ बच्चन की खामोशी पर भड़के लोग

भारत पाकिस्तान के बीच इस गंभीर हालात के दौरान कई सितारे सामने आकर अपनी राय रख रहे हैं। कंगना रनौत और अनुपम खेर जैसे कलाकार खुलकर देश के समर्थन में बोल रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ, मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की खामोशी लोगों को खटक रही है। बिग बी ने बीती रात लगभग डेढ़ बजे एक ट्वीट किया, जिसमें सिर्फ लिखा था, “T 5374 -“, और कुछ नहीं। ये ऐसा ही ट्वीट था जैसे वो पिछले कुछ दिनों से करते आ रहे हैं—सिर्फ एक नंबर वाला।

कंगना और अनुपम ने क्या कहा?

जहां अमिताभ चुप हैं, वहीं कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर की बहादुरी और भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की जमकर तारीफ करते हुए पोस्ट डाली। अनुपम खेर ने भी अपने पोस्ट में बताया कि जम्मू में रह रहे उनके कजिन ने उन्हें कॉल करके बताया कि उन्हें वैष्णो देवी और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है।

ये भी पढे़ंः Strike on Pakistan: इस्लामाबाद से कराची, भारत के हमले से ऐसे हिला पाकिस्तान

सोशल मीडिया पर फैन्स सवाल कर रहे हैं कि युद्ध के मौजूदा हालात पर सेलिब्रिटीज़ की चुप्पी क्यों है? देश के हक़ में बोलने के लिए भी उन्हें पैसे चाहिए क्या? इसी को लेकर एक यूजर्स ने लिस्ट शेयर की है जिसमें उसने बताया है कि किस सेलिब्रिटी को कितने लोग फॉलो करते हैं..

द ग्रेट सुपरस्टार ऑफ़ मिलेनियम अमिताभ बच्चन जिन्हें 4 करोड़ 90 लाख लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान जिन्हें 4 करोड़ 42 लाख लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं।
बॉलीवुड के सबसे ताक़तवर हीरो सलमान ख़ान जिन्हें ट्विटर पर 4 करोड़ 59 लाख लोग फ़ॉलो करते हैं।
बॉलीवुड की अंतरराष्ट्रीय नायिका प्रियंका चोपड़ा जिन्हें ट्विटर पर 2 करोड़ 73 लाख लोग फॉलो करते हैं।
एक जमाने में रोमन गॉड कहे जाने वाले हृतिक रोशन जिन्हें ट्विटर पर 3 करोड़ 32 लाख लोग फॉलो करते हैं।

यूजर ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि यह उस लंबी लिस्ट का केवल सैंपल भर हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद देश पर हो रहे पाकिस्तानी हमलों पर चुप्पी साध रखी है। लेकिन क्या ये मात्र संयोग भर है? बिल्कुल नहीं। ऐसे समय में जब ज्यादातर पाकिस्तानी कलाकार, एक्टर, क्रिकेटर, सेलिब्रिटी खुलकर अपने देश के साथ खड़े हैं और पूरी दुनिया के सामने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं, हमारे वाले चुप हैं क्योंकि उन्हें डर है कि इससे उनकी लोकप्रियता में कमी आ सकती है और उससे उनकी आमदनी कम हो सकती है।

सोशल मीडिया यूजर ने आगे लिखा कि इनकी चुप्पी बताती है कि इनके लिए देश और इसकी आवाम सिर्फ़ अपनी जेबें भरने का ज़रिया हैं, उससे ज़्यादा कुछ भी नहीं। इन्हें डर है कि इनकी प्रतिक्रिया से इनके पाकिस्तानी फैन्स, देश के अंदर रह रहे पाकिस्तान सिंपैथाइजर्स और अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम फैन्स नाराज़ हो सकते हैं और फिर उससे इनकी ब्रांड वैल्यू पर असर पड़ सकता है। जिससे उनकी कमाई घट सकती है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यूजर ने कहा कि अगर आपने इनके लिए कभी ताली बजाई है, तो अब जरूर सोचिए एक। ऐसे समय में जब लाखों सैनिक सीमाओं पर अपनी जान क़ुर्बान कर देने को तैयार हैं, इन लिजलिजे लोगों से अपने देश के हक़ में दो शब्द नहीं लिखे जा पा रहे! शर्मनाक है, और तकलीफ़देह भी। कल जब हालात सामान्य हो जाएंगे, ये फिर सक्रिय होंगे अपनी फ़िल्मों को बेचने के लिए। क्योंकि इन्हें देश से कोई मतलब नहीं, इनका ईमान सिर्फ़ पैसा है।