Noida News: बड़ी खबर नोएडा से आ रही है जहां नोएडा के CEO ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि नोएडा के सीईओ ने मेट्रो स्टेशन (Metro station) के बीच बन रहे फ़ुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) और उसके आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान सीईओ को कई खामियां मिली जिसके कारण हीरा स्वीट्स (Heera Sweets) पर जुर्माना लगा। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डा. लोकेश एम (Dr. Lokesh M) ने सेक्टर 51-52 मेट्रो कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों पर एक्शन लिया है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान.. नहीं तो कटेगा 5000 का चालान
मई तक बनकर तैयाह हो जाएगा फुटओवर ब्रिज
नोएडा सीईओ (Noida CEO) ने एनएमआरसी एक्वा लाइन (NMRC Aqua Line) से डीएमआरसी ब्लू लाइन (DMRC Blue Line) के बीच 10.54 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत (Senior Manager Electrical) द्वारा सीईओ को बताया कि एस्केलेटर एवं ट्रेवलेटर लगाने का कार्य साल 2024 के मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं वर्क सर्किल तीन के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि एस्केलेटर व ट्रेवलेटर लगने के बाद बचा सिविल कार्य को पूरा करने में मात्र एक से डेढ़ महीने का समय और लगेगा। सीईओ ने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य को जल्दी पूरा कराने के निर्देश दिए।
सीईओ की नाराजगी के बाद जगे डीजीएम जल
सीईओ के निरीक्षण के समय सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के नीचे सीवर ओवरफ्लो होता हुआ मिला। जिसपर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की, जिसके डीजीएम जल (DGM Water) ने जल खंड तृतीय के वरिष्ठ प्रबंधक के साथ संयुक्त निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में पाया गया कि सीवर लाइन के मैनहोल के अंदर काफी कचरा फंसा हुआ है जिसके कारण से सीवर मुख्य मार्ग पर ओवरफ्लो हो रहा।
हीरा स्वीट्स पर 5 लाख का जुर्माना, अधिकारियों पर भी एक्शन
सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के नीचे सीवर ओवरफ्लो के मामले में जाँच में मिला कि हीरा स्वीट्स द्वारा अपने रेस्टोरेंट से निकलने वाले सीवरेज का नियमानुसार निस्तारण नहीं कर रहा है, जिसके वजह से हीरा स्वीट्स पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।
सीईओ ने सीवर ओवरफ्लो मामले में लापरवाही करने पर क्षेत्र में तैनात सीवर कार्यों हेतु जलखंड तीन के स्टाफ के खिलाफ दण्डीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने संविदा पर तैनात फील्ड सुपरवाइजर को छह महीने के लिए और संविदा पर तैनात अवर अभियंता विरेन्द्र सिंह को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रबंधक प्रभांशू प्रसाद सिंह एवं वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया।
अवैध टैक्सी स्टैंड पर सीईओ सख्त, वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि
निरीक्षण के दौरान सेक्टर 51 से सेक्टर 52 होशियारपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर कई अवैध टैक्सी स्टैंड भी मिले। जिसपर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित वर्क सर्किल के कार्यप्रणाली पर कड़ी टिप्पणी एवं वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया। सीईओ ने साफ़ साफ कहा कि संबंधित वर्क सर्किल द्वारा क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया जा रहा है, अगर भ्रमण किया गया होता तो उन्हें पता होता कि कहां-कहां अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहे और उससे क्या परेशानी हो रही है। सीईओ ने उपमहाप्रबंधक को निर्देश दिया कि सिविल विभाग के प्रबंधक तत्काल पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर अवैध टैक्सी स्टैंड को हटवाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि दुबारा वहां टैक्सी स्टैण्ड का संचालन ना होने पाए।
इसके साथ अंडरपास से सेक्टर 51 की तरफ बने फुटपाथ की स्थिति खराब पाई गई, सेंट्रल वर्ज का पेंट खराब पाया गया। सीईओ ने तत्काल इसकी मरम्मत एवं पेंट का कार्य कराने के निर्देश दिए।