Adah Sharma shifts in Sushant Singh Rajput's house

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सुशांत का ही घर किराए पर क्यों लिया? अदा ने खुद किया खुलासा

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र
Spread the love

‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा(Adah Sharma) न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी निजी जीवन के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। काफी समय से एक्ट्रेस अदा शर्मा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के मुंबई के बांद्रा में स्तिथ घर में शिफ्ट होने की जानकारी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्हें लेकर अक्सर यह खबर आती रही है कि वो जल्द ही इस घर को खरीदने वाली हैं या इसे किराए पर लेने वाली हैं। अब एक्ट्रेस ने ही इस बारे में खुलासा किया है की वो इस घर में शिफ्ट हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: छोटे व्यवसाय शुरू करने और बढ़ाने के सुझाव | Tips For Starting And Growing A Small Business 

Adah Sharma shifts in Sushant Singh Rajput's house
Pic Social Media

जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बांद्रा स्थित फ्लैट खाली था। इसी फ्लैट में एक्टर की लाश मिली थी।

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस अदा ने बताया कि वो इस घर को 5 साल के लिए किराए पर लिया है। अदा ने फ्लैट का लीज अक्टूबर 2023 में साइन किया था और वो इस साल घर में रहने लगी हैं। अदा अपनी मां और दादी के साथ साल के शुरूवात में शिफ्ट हुई थी लेकिन  ‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ के प्रमोशन में busy होने के कारण वो अपने नए घर में रह नहीं पाई, हाल ही में उन्हें कुछ समय की छुट्टी मिली है और वो आखिरकार यहां आकर रहने लगी हैं।

अदा ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि, कुछ लोगों ने उन्हें बांद्रा में इस जगह पर शिफ्ट होने से रोकने की कोशिश की थी। लेकिन फाइनली वो इस घर में आ गई हैं। उनका कहना है “मैं अपनी पूरी जिंदगी पाली हिल (बांद्रा) के एक ही घर में रही हूं और यह पहली बार है जब मैं बाहर निकली हूं। मैं वाइब्स और energies में बहुत believe करती हूं, और यह जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है। केरल और मुंबई में हमारे घर पेड़ों से घिरे हुए हैं और जहां हम पक्षियों और गिलहरियों को खाना खिलाते थे। इस वजह से, मैं एक ऐसा घर चाहती थी जहाँ का नज़ारा भी अच्छा हो और पक्षियों को खिलाने के लिए  जगह हो। मैं जैसे ही घर में घुसी मुझे एक बहुत ही पॉजिटिव वाइब्स महसूस हुई”

अदा ने आगे कहा, “मैंने कभी किसी की नहीं सुनीं। मेरे अंतरमन ने मुझसे जो कहा मैंने उसी की सुनी और इस घर में शिफ्ट होने में मुझे कोई संदेह हुआ।“ 2023 में खबर आई थी कि अदा मोंट ब्लांक अपार्टमेंट में फ्लैट खरीद रही हैं, जो की एक डुप्लेक्स है और 3,600 वर्ग फुट में फैला है, जिसमें नीचे के फ्लोर पर एक बड़ा हॉल और ऊपर की मंजिल पर तीन बेडरूम हैं।

सुशांत सिंह राजपूत ने 2019 में यह घर हर महीने 4.5 लाख किराए पर लिया था. जबकि एक्ट्रेस ने नया घर पांच साल के लिए किराए पर लिया है और उन्होंने इस घर में कुछ बदलाव भी किए हैं।

क्या है अदा के शिफ्ट होने का कारण?

अदा के सुशांत सिंह के फ्लैट में शिफ्ट होने का कारण सभी जानना चाहते थे। अदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फैसले का कारण बताया। अदा का कहना है की “मैं कोई भी फैसला दिल से लेती हूं चाहे वो फिल्म करने का हो या फिर घर लेने का। मेरा परमानेंट घर लाखों लोगों के दिल में है। लेकिन, मैं जिस घर में शिफ्ट हुई हूं, वह भी मेरे लिए बहुत खास है। मैं बचपन से अपने पापा के घर में रही हूं, उस घर से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं, ऐसे में एक नए घर में शिफ्ट होना मेरे लिए बहुत खास था। मेरे लिए, मेरा घर मंदिर है और मुझे उस घर से पॉजिटिव वाइब ही आती है। मैं एक प्राइवेट इंसान हूं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ज्यादा चीजें शेयर करना पसंद नहीं करती हूं और जो इंसान चला गया है उसका नाम  बार-बार लेना, मैं सही नहीं समझती हूं।“

ये भी पढ़ें: Government Jobs In UP: यूपी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका..ये है डिटेल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बांद्रा स्थित फ्लैट खाली था। मुंबई के एक रियल एस्टेट ब्रोकर ने बताया था कि लोग इस घर को देखने या किराये पर लेने  के लिए तैयार नहीं हैं।

बता दे की 4 साल पहले जून 2020 में इसी घर में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, उनकी लाश भी इसी घर में मिली थी। इस मौत का कारण suicide है या murder इसको लेकर  अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।