Gaur City1 की Saya Zion सोसायटी के लोग परेशान क्यों हैं?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की साया जियोन सोसायटी (Saya Jeon Society) के लोग इन दिनों एक मशहूर मिठाई की शॉप से काफी परेशान हैं। सोसायटी के मार्केट में चल रही इस शॉप से मिठाई बनाने के दौरान निकलने वाली गंदगी पाइप के लिए सोसायटी के बेसमेंट में गिर रहा है। सुबह भी बेसमेंट में गंदगी फैली मिली। इसे लेकर एओए (AOA) ने शॉप संचालक का घेराव किया। शॉप मालिक ने जल्द ही इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-नोएडा से उत्तराखंड पहुंचना होगा आसान, इस एलिवेटेड रोड पर चलेंगी गाड़ियां

Pic Social Media

गंदगी के कारण पाइप हुआ जाम

एओए सचिव जॉर्डन छाबड़ा (AOA Secretary Jordan Chhabra) ने कहा कि मार्केट में एक मशहूर मिठाई की दुकान चल रही है। यहां मिठाई बनाने के दौरान निकलने वाली गंदगी को पाइप के माध्यम से नाले में बहाया जा रहा है। इससे आए दिन पाइप जाम हो जाता है। यहां पाइप जाम मिला। प्रबंधन से पाइप जाम होने की शिकायत की गई तो बेसमेंट में पाइप जाम मिला। पाइप को खोला गया तो बेसमेंट में गंदगी फैली हुई मिली। मिठाई की दुकान संचालक से बात करने पर पता चला कि जिस पाइप से गंदगी बहाई जा रही थी, उसमें जाली हीं नहीं लगाई गई है।

ये भी पढ़ेंः Noida: आइसक्रीम के शौकीन बच्चों के पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें

पाइप में जाली लगाने को कहा

एओए ने इसका विरोध किया। प्रबंधन की टीम को इसकी सूचना दी गई। मिठाई की दुकान संचालक को पाइप में जाली लगाने के लिए बोला गया है। पाइप जाम होने और बेसमेंट से गिर रही गंदगी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मिठाई दुकान मालिक ने जाली लगाने के बाद ही पाइप से पानी निकलने देने को कहा है।