Haryana Congress

Haryana Congress में CM चेहरा कौन होगा..कुमारी शैलजा समेत कई नाम

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Haryana Congress ने विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार बैठकें कर रही हैं।

Haryana Congress: कांग्रेस हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर लगातार बैठकें कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी का कोई सांसद हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकता है, बशर्ते उनके पास नवनिर्वाचित विधायकों का समर्थन हो। पार्टी महासचिव और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) ने कहा कि किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana Election: मौजूदा विधायकों पर दांव खेलेगी कांग्रेस, स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में फैसला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हरियाणा अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची नहीं आई है लेकिन सीएम कैंडिडेट (CM Candidate) के नाम को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं इसी बीच कांग्रेस के राज्य प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने सांसदों के चुनाव लड़ने को लेकर अहम बयान दिया है।

हरियाणा में कांग्रेस (Congress) की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देख जा रहा है। इनमें से दीपेंद्र हुड्डा, सुरजेवाला और शैलजा सांसद हैं। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जब बाबरिया से सवाल किया गया कि क्या सांसदों के मुख्यमंत्री बनने के विकल्प खुले हुए हैं तो उन्होंने हां में जवाब दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब उनसे पूछा कि जो चुनाव नहीं लड़ रहा है क्या वह भी सीएम की रेस में है? इस दीपक बाबरिया ने कहा, ”यह हो सकता है। सीएम फेस के तौर पर कोई भी व्यक्ति खुद को पेश कर सकता है। अगर उसे विधायकों का समर्थन मिलता है और पार्टी के हाई कमान का उसके साथ आशीर्वाद रहता है। पूरे इतिहास को खंगाल लेना चाहिए। कई बार ऐसा चेहरा भी होता है जो विधायक नहीं होता लेकिन उसे विधायक दल का नेता बनाया जाता है।”

Pic Social Media

कुमारी शैलजा को यह संदेश?

बता दें कि सांसदों द्वारा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने पर दीपक बाबरिया ने बुधवार को कहा था कि ”लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की दावेदारी आएगी तो कमेटी का तो यह रुख रहेगा कि उन्हें चुनाव लड़ने की जगह चुनाव प्रचार पर ध्यान देना चाहिए।” दरअसल, लोकसभा सदस्य कुमारी शैलजा ने हाल ही में कहा था कि वह राज्य में काम करने की इच्छुक हैं लेकिन इस पर अंतिम फैसला हाईकमान का होगा इस बीच दीपक बाबरिया ने अपने बयान से बड़ा संदेश दे दिया है।

पार्टी इस विधानसभा चुनाव में किसी एक चेहरे के साथ नहीं

हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) ने कहा कि ‘पार्टी का ऐसा कोई भी व्यक्ति अपने आप को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तुत कर सकता है जिसके पास विधायक दल में से किसी न किसी का समर्थन रहता है और कांग्रेस आलाकमान का आशीर्वाद रहता है।’ बाबरिया ने कहा कि पार्टी इस विधानसभा चुनाव में किसी एक चेहरे के साथ नहीं, बल्कि सामूहिक नेतृत्व के साथ उतरेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Haryana Election: हरियाणा से चुनाव लड़ सकते हैं रणदीप सुरजेवाला..लिस्ट से पहले ही ठोका दावा

सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं

उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए 50 से 55 सीट के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और इन पर मुहर लगाने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की 2-3 सितंबर को बैठक हो सकती है। बाबरिया ने बुधवार को कहा था कि पार्टी के किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कब आएगी प्रत्याशियों की लिस्ट?

उधर, ये माना जा रहा है कि हरियाणा चुनाव (Haryana Elections) के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है। कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, “अब तक कुल 50-55 उम्मीदवारों पर चर्चा हुई है, चर्चा कल तक पूरी हो जाएगी। CEC की बैठक 2 या 3 सितंबर को कभी भी हो सकती है।” दीपक बाबरिया ने कहा कि हम हरियाणा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी घबराई हुई है।

हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।