Aaj Tak Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का देश की सियासत में बेहद अहम स्थान है। आज भी लखनऊ लोकसभा सीट देश की बेहद हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का संसदीय क्षेत्र रहा है और वो इस सीट से लगातार 5 बार सांसद चुने गए। इनके अलावा इस सीट से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit jawaharlal nehru) की बहन विजय लक्ष्मी पंडित भी सांसद चुनी जा चुकी हैं।
लखनऊ सीट पर अभी बीजेपी का कब्जा है और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) यहां से सांसद हैं। साथ ही वह देश के रक्षा मंत्री भी हैं।
ये भी पढे़ंः UP के बस्ती से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ लखनऊ की जनता से चुनावी हाल जानने के लिए पहुंच गई नवाबों के शहर लखनऊ। चुनावी मंच तैयार था और उसपर जनता के सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद थे पार्टी के प्रवक्ता। सवालों का सिलसिला शुरू हुआ और पार्टी प्रवक्ता ने अपनी बात रखनी शुरू की।
पहला सवाल बीजेपी (BJP) प्रवक्ता से हुआ तो जवाब आया कि कन्नौज ने दे दिया है संदेश..हारी थी डिंपल हारेंगे अखिलेश। लखनऊ की बात जहां तक है ये लखनऊ सपा सरकार के समय कट्टों की फैक्ट्री के लिए जाना जाता था लेकिन बीजेपी के समय में इसी लखनऊ में बम्होस मिसाइल बनाई जा रही है जिससे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पसीने छूट रहे हैं। लखनऊ में एक अच्छा निवेश का माहौल बना है जिससे बहुत सारी कंपनियां आ रही है, इससे एक फायदा यह हो रहा है कि युवाओं को रोजगार मिल रहा है। यह सब बीजेपी के कानून के शासन के कारण हो पाया है। आज मां बहनें आसानी से रात में भी सफर करने में डरती नहीं है।
इस पर सपा (SP) के प्रवक्ता ने जवाब दिया कि जनता के सामने झूठ बोलना ठीक नहीं है। जिस फैक्ट्री की बात कर रहे हैं वहां कहीं कोई फैक्ट्री नहीं लगी है। कहीं कुछ नहीं बन रहा है। सपा की जीत पक्की है लेकिन जीत के बाद ही जश्न मनाएंगे, हमारी फितरत में है अदब हमकरा साहब आपको अदब से ही हराएंगे।
बीजेपी वाले महिला की सुरक्षा की बात करते हैं तो हाथरस की बेटी को क्यों भूल जाते हैं। BHU की घटना क्यों भूल जाते हैं, बीजेपी के ही आइटी सेल वाले ही पकड़े गए थे। बीजेपी वालों को पहलवान महिलाएं याद आनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः वाराणसी से होगा PM मोदी का राजतिलक! देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
सवाल जब कांग्रेस प्रवक्ता से हुआ तो उन्होंने जवाब दिया कि बदल रहा है उत्तर प्रदेश का परिवेश, हारेंगे मोदी और जीतेगा देश। पूरे यूपी में बीजेपी का शासन है। उन्होंने कहा कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे यूपी एक मात्र प्रदेश हैं जहां इतनी संख्या में अपहरण के मामले सामने आए हैं। हमने हाथरस की घटना देखा, हमने उन्नाव की घटना देखा, हम यह भी देख रहे हैं कि मोदी जी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारे हैं जिसपर हजारों बलात्कार के आरोप हैं। प्रधानमंत्री सबकुछ जानते हुए भी ऐसे प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हैं।
RLD के प्रवक्ता ने कहा कि सपा वालों से ये पूछ लीजिए जब किसान आंदोलन चल रहा था तो किसान आंदोलन की लड़ाई किसने लड़ी। सपा ने लड़ाई लड़ी थी क्या, वो लड़ाई भी राष्ट्रीय लोकदल ने लड़ी। राष्ट्रीय लोकदल के नेता ने किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया। उसके बाद कानून वापस हुआ। आज हम NDA के साथ आए हैं लेकिन आज भी किसाने के हर मुद्दों पर किसानों के साथ खड़े हैं।
बसपा प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह बसपा से डरे हुए हैं। वो खुद कह रहे हैं कि बीजेपी की लड़ाई बसपा के साथ है।
जानिए नवाबों के शहर की सियासत को
गोमती नदी के किनारे बसे लखनऊ को नवाबों का शहर भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस शहर को भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने बसाया था तो कुछ लोग इसे लखन पासी के शहर के रूप में भी जानते हैं। दशहरी आम, चिकन की कढ़ाई और कबाब के लिए विख्यात लखनऊ शहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रही है।
2019 का परिणाम
बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में से एक माने जाने वाले इस संसदीय सीट पर राजनाथ सिंह के सामने कभी दोस्त रहे शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मैदान में थी। लखनऊ में 15 उम्मीदवारों के बीच लड़ाई थी, जिसमें बीजेपी के राजनाथ सिंह के सामने सपा की ओर से पूनम शत्रुघ्न सिन्हा और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णनम मैदान में थे। इस चुनाव में बीजेपी के राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,33,026 वोट मिले थे। जबकि सपा की पूनम सिन्हा 2,85,724 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम 1,80,011 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
2014 का परिणाम
लोकसभा चुनाव 2014 में लखनऊ संसदीय सीट से बीजेपी के राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले तो कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2,88,357 वोट हासिल हुए। इस तरह से राजनाथ ने रीता को 2 लाख 72 हजार 749 मतों के अंतर से हरा दिया।