कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Rajasthan Election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जहां दोनों पार्टी के तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तो वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सचिन पायलट का गुट बिल्कुल ही हज़म न करे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में गहलोत सरकार का क्या है मास्टर स्ट्रोक..जानिए
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक बड़ा चेहरा बताया है। उन्होंने CM गहलोत की वकालत करते हुए कहा कि गहलोत हमारे लोकप्रिय नेता है। तो फिर ऐसे में चौथी बार भी उनके सीएम का नारा तो लगेगा ही। खेड़ा ने कहा कि गहलोत इतने जो पॉपुलर नेता है कि उनके विषय में तो कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए।पवन खेड़ा ने ये बयान तब दिया है जब कोई भी बड़ा नेता मुख्यमंत्री के नाम पर बोलने से बच रहा है क्योंकि सबको पता है गहलोत की तारीफ़ करने का मतलब पायलट को नाराज़ करना ही होगा।
जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा से CM फेस को लेकर सवाल किया गया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हां मुख्यमंत्री बैठे हुए होते हैं, वहां चेहरे पर इस तरह सवाल नहीं होते हैं। चेहरे के सवाल तब उठते हैं जब हम विपक्ष में बैठे होते हैं। जब हम यहां सत्ता में बैठे हैं, सरकार है, पीसीसी प्रेसिडेंट आपके सामने है, गहलोत जी का चेहरा आपके सामने है और जो हमारी प्रक्रिया है नेता चुनने की तो ऐसे में वह सवाल नहीं उठता।
गौरतलब है कि राजस्थान चुनाव में अब बस कुछ ही समय बचा है और ऐसे समय किसी एक का नाम आगे कर के अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारना होगा। खाश कर के कांग्रेस पार्टी अशोक गहलोत और सचिन पायलट को साथ लेकर ही चुनाव खत्म करना चाहती है जिससे चुनाव में फायदा हो सके।