हवाई जहाज में अक्सर ट्रैवल करते रहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिरकार वो ऐसी कौन सी सीट होती है , जो कि सबसे ज्यादा सेफ होती है तो ये खबर आपके लिए ही है।
कितनी भी लंबी दूरी क्यों न तय करनी हो, लंबी दूरी को थोड़े समय में पूरा करने के लिए फ्लाइट यानी कि हवाई जहाज ( Aeroplane) एक बेहद ही बेहतरीन साधन है। लेकिन बहुत से लोगों को इसने बैठने से डर लगता है, क्योंकि उनके मन में ये सवाल होता है कि प्लेन में सबसे ज्यादा सेफ सीट कौन सी होती है।
वैसे तो जब भी कोई फ्लाइट की बुकिंग करता है, तो वो अपने मनपसंद को ही पाना चाहता है। कुछ लोग विंडो सीट, तो कुछ लोग एक्स्ट्रा लेगरूम वाली सीट्स को प्रेफर करते हैं। ऐसे में यदि फ्लाइट की सबसे सेफ सीट की बात करें, तो बैक सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है।
दरअसल, सन 1989 में जब यूनाइटेड फ्लाइट 232 सीऑक्स सिटी, आयोवा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, तो उसमें सवार 269 लोगों में से 184 दुर्घटनाग्रस्त में बच गए थे।
जो बचे हुए लोग थे वो सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास में पीछे, सामने की ओर बैठे हुए थे। अमेरिका पत्रिका Time के एक सर्वे में विमान दुर्घटना के तकरीबन 35 सालों के आंकड़ों की जांच की गई, तो इसमें ये पाया गया कि विमान के बैक सीट पर बीच में बैठे केवल 28 फीसदी लोगों की ही मौत हुई थी।
Time के सर्वेक्षण में ये भी पाया गया कि सबसे किनारे बैठे लोगों में 44 फीसदी लोगों की मौत हुई। वहीं, यदि सीट में बैठे हुए पर्सन को इमरजेंसी एग्जिट का सबसे पहले एक्सेस मिल सकता है। लेकिन अगर आग जैसी कोई गंभीर समस्या आती है तो इन्हीं लोगों को सबसे पहले नुकसान झेलना पड़ता है।
सेफ मानी जाती है ये सीट
हवाई जहाज का पंख भी अगली सीट के करीब होता है, जो की पूरा तेल से भरा होता है। इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि ये सुरक्षित सीट नहीं है।