Greater Noida

Greater Noida के 211 तालाब कहाँ गए? पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida के 211 तालाब जानिए कहां गए?

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के 211 तालाबों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के 211 तालाब (Pond) अब गायब हो गए हैं। आपको बता दें कि 211 तालाबों की 1.19 लाख वर्ग मीटर जमीन पर इस समय अवैध कब्जा किया जा चुका है। तालाब के कुछ हिस्से पर भूमाफिया कब्जा कर लिए हैं तो कुछ हिस्सा प्राधिकरण (Authority) के कब्जे में है। जिला प्रशासन ने बेशकीमती जमीन को फ्री कराने की कार्रवाई की, लेकिन अब तक सभी तालाब को खाली नहीं कराया जा सका है। हालांकि प्रशासन ने 1.19 लाख वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करने वालों को बेदखल करने का आदेश भी जारी किया है। प्रशासन इसको लेकर दावा किया है कि पुलिस बल मिलने के बाद कब्जा हटाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida में फेक जॉब कंसल्टेंसी गिरोह से सावधान..कई धरे गए

Pic Social Media

आपको बता दें कि एनजीटी में अभिष्ट कुसुम गुप्ता बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य का केस चल रहा है। याचिका पर एनजीटी ने गौतमबुद्ध नगर प्रशासन से तालाबों को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। हाल ही में डीएम ने120 पन्नों की रिपोर्ट दर्ज की है। आपको बता दें कि तीनों तहसील में टोटल 1018 तालाब हैं, इनमें से 211 पर कब्जा है। जेवर तहसील में 293 में से 29 तालाब की 2.8163 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा चुका है, यहां 168 वाद दाखिल हैं। इनमें सभी वाद में बेदखली के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं दादरी तहसील (Dadri Tehsil) के 480 तालाब में से 134 पर कब्जा किया जा चुका है। इन 134 तालाबों की 3.6956 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया जा चुका है। यहां 283 वाद दर्ज हैं और इनमें से 249 में बेदखली का आदेश भी जारी किया जा चुका है। वहीं सदर तहसील के 245 में से 48 तालाबों की 5.4139 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा है। सदर तहसील में 353 वाद दर्ज हैं और सभी में बेदखली का आदेश भी जारी किया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि तालाबों से अवैध कब्जा हटाने के लिए राजस्व, पुलिस और प्राधिकरण की संयुक्त टीमों बनाई गई है, जो कई जगह अतिक्रमण खत्म कर चुकी है। कुछ जगह पर मकान भी बनाए गए हैं, वहां समस्या आ रही है। जेवर में तीन गांवों के तालाबों से कुछ हिस्सों से कब्जा हटाया गया है। वहीं सदर तहसील में 5 गांवों के तालाब से कब्जा हटाया गया है। वहां पर सौंदर्यीकरण का भी काम हो रहा है। वहीं प्रशासन ने बाकी कार्रवाई के लिए 8 महीने का समय मांगा है।

ये भी पढे़ंः Noida की इस सोसायटी में गुंडई..युवक को कार से खींचकर पीटा

मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी ने कहा कि तालाबों की विस्तृत रिपोर्ट एनजीटी को दाखिल की गई है। जिले के 211 तालाबों पर अवैध कब्जा है। अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कई जगह कब्जा हटाया गया है।