दिल्ली पहुंचते ही कहां गायब हो गई ANJU? अब अंजू का क्या होगा?

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Anju Story: पाकिस्तान ( Pakistan) जाकर के फातिमा बनी अंजू अब वापस भारत आ गई है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये नहीं है कि वो भारत वापस आ गई बल्कि ये है कि उनका दिल्ली आने के बाद कुछ पता नहीं है। इधर अंजू के बच्चे भी राजस्थान में उनसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अब उनकी मां वापस घर आएगी। इससे पहले भारत में उनके पति अरविंद ने भी अंजू को लेकर पूछे जा रहे सवालों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। कहा जा रहा है कि शायद अंजू अपने बच्चों को भी पाकिस्तान लेकर के वापस जाना चाहती हैं।

ये भी पढ़ेः NCR के इस इलाके में 200% बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट..अभी खरीदना बेहतर

कहां गई अंजू

दरअसल अंजू वाघा बॉर्डर के जरिए भारत आई हैं । भारत पहुंचने के बाद ही पंजाब पुलिस की खुफिया टीम और IB ने अमृतसर में उनसे काफी पूछताछ की। सवाल जवाब के दौरे के बाद अंजू को दिल्ली जाने की अनुमति दे दी गई थी। लेकिन अब कहा जाने लगा है कि दिल्ली लौटने के बाद से ही अंजू का कुछ अता पता नहीं चल रहा है, अभी तक इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है कि अंजू कहां है। क्योंकि वे अभी तक अपने बच्चों से मिलने भिवाड़ी नहीं पहुंची हैं।

दिल्ली पहुंचने के बाद अंजू से मीडिया ने बातचीत करने की भी लगातार कोशिश की। तब उनसे पाकिस्तान में रहने और भारत वापस आने को लेकर सवाल भी किए गए थे, लेकिन अंजू ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें: NCR के इस इलाके में 21% तक प्रॉपर्टी महंगी..जानें लोग क्यों कर रहे पंसद?

घर पर क्या है स्थिति

वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंजू के बच्चों का कहना है कि वे भिवाड़ी की रेसिडेंशियल सोसाइटी में उनसे मुलाकात नहीं करेंगे। दूसरी ओर सोसाइटी के सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद भी लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है।

क्या कहना है अंजू के पति का

अंजू के पति का ये कहना है कि वे भारत में पति को तलाक देने के बाद बच्चों को पाकिस्तान लेकर के जायेंगे। दूसरी ओर अरविंद से जब उनकी वापसी को लेकर सवाल किया गया तो वे बोले वे उसके बारे में किसी तरह की बात चीत नहीं करना चाहते हैं। अरविंद के अनुसार, अंजू और उनका तलाक नहीं हुआ है और अभी 4- 5 महीने तक का समय लगेगा। खास बात तो ये भी है कि अंजू को भारत आने के लिए केवल एक महीने का एनओसी मिला है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi