उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है। एक तरफ जहां धुंध के कारण लोगों को परेशानी हो रही है तो वहीं जहरीली हवा बीमार भी कर रही है। न केवल दिल्ली (Delhi) बल्कि यूपी, गुजरात, हरियाणा, गोवा और मुंबई जैसे कई शहर और राज्यों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। इन जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल बढ़ गया है। आने वाले दिनों में हवा और भी खराब हो सकती है क्योंकि दिवाली (Diwali) पर लोग पटाखे फोड़ते हैं। इससे बचने के लिए आप एहतियाती तौर पर घर में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) का इस्तेमाल कर सकते हैं और बाहर निकलते वक्त मास्क पहन सकते हैं।
अगर आप घर से बाहर निकलने से पहले ये चेक करना चाहते हैं कि आपके आसपास हवा कैसी है और AQI कितना है तो हम आपको यहां कुछ ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-नोएडा..जहरीली हवा ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड..ये रहा प्रदूषण मीटर
ये भी पढ़ेंः Noida के साथ यमुना प्राधिकरण के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़बर
IQAir AirVisual | Air Quality
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर ही उपलब्ध है। इसे दोनों ही OS पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप की खास बात ये है कि ये ऐप स्मार्टवॉच और टैबलेट्स के साथ भी कंपैटिबल है। यह ऐप दुनियाभर के 5 लाख शहरों की एयर क्वालिटी की जानकारी देता है। इसमें 7 दिनों तक के लिए एडवांस में AQI फोरकास्ट को भी देखा जा सकता है। साथ ही जानकारी को 2D और 3D फॉर्मेट में एक्सेस किया जा सकता है।
SAFAR-Air
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया, SAFAR-Air (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च-एयर) ऐप प्ले स्टोर के साथ-साथ ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को मंत्रालय द्वारा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे के सहयोग से विकसित किया गया था। फिलहाल ये केवल मेट्रो शहरों के लिए एयर क्वालिटी के साथ-साथ पॉल्यूशन फोरकास्ट डेटा देता है, जिसमें दिल्ली, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद शामिल हैं। शहरों के हिसाब से इसमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और गुजराती जैसे भाषाओं का विकल्प भी मिलता है। हालांकि, इन शहरों में भी ये ऐप सीमित जगहों को कवर करता है।
हवा के रुख पर डिपेंड करेगी प्रदूषण की चाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) के वैज्ञानिक और प्रमुख, कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अगले दो दिनों तक हवा की गति में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने की संभावना है, लेकिन 6 नवंबर तक ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रहेगी। AQI के अगले छह दिनों तक गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।