Aajtak Ludhiana News: पंजाब का लुधियाना (Ludhiana) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत की चुनावी राजनीति में अपने महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 2019 के आम चुनावों में, यहां बहुत मजेदार चुनावी मुकाबला देखने को मिला था। कांग्रेस के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने पिछले चुनाव में 76,372 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
इस साल यानी कि 2024 में लुधियाना लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) और इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमृंदर सिंह (राजा वडिंग) प्रमुख उम्मीदवार हैं। इस बार लुधियाना की जनता किसको जीत दिलाना चाह रही है इसे जानने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ पहुंची लुधियाना।
आजतक की टीम जब लुधियाना पहुंती तो उनका स्वागत पंजाबी अंदाज में ढ़ोल बाजे के साथ हुआ। साथ ही तैयार था, आजतक का चुनावी मंच जिस पर मौजूद थे पार्टी के प्रवक्ता, जनता के सवालों का जवाब देने के लिए।
सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने सवालों का सिलसिला शुरू किया और जवाब आते गए है बातें साफ होती गई।
पहला सवाल कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता से हुआ तो जवाब आया कि जो कांग्रेस पार्टी का रिजेक्टेड है वो बीजेपी में जा रहा है। आज देश का बच्चा बच्चा कह रहा है कि बीजेपी (BJP) और अंग्रेज एक समान। कांग्रेस बंद करने जा रही है नफरत की दुकान। देश के लोगों ने तय कर लिया है बीजेपी को हटाओ देश बचाओ, संविधान बचाओ। यह बीजेपी साउथ में हो गई है साफ नार्थ में रह जाएगी हाफ ये है बीजेपी का ग्राफ। झूठ बोलना, नफरती बोल बोलना बीजेपी के लोगों ने शुरू कर दिया है। जो बताता है कि वो चुनाव हार रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः UP के बाराबंकी से कौन लहराएगा परचम..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
दूसरा सवाल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रवक्ता से हुआ तो जवाब आया कि मसला ये नहीं है कि पीएम कौन बनेगा। आज देश जिस समस्या से गुजर रहा है, आज देश का संविधान खतरे हैं, देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन आगे आया है और बीजेपी का मुकाबला कर रहा है। हम चाहते हैं कि वोटें न बटें।
पंजाब में न बीजेपी 3 में है न 13 में है। पंजाब में आम आदमी पार्टी 13 की 13 सीटें जीतने जा रही है। हमने पंजाब में दो सालों में जितना विकास किया है जनता उससे बहुत खुश है, हम बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं हमारे कामों से जनता खुश है और लोकसभा चुनाव में भी वह आम आदमी पार्टी को वोट करने जा रही है।
बीजेपी के प्रवक्ता से सवाल हुआ तो जवाब आया कि बीजेपी जब रिजल्ट आएगा तो कांग्रेस और आप वाले आसमान की तरफ देखेंगे की हम कहां हैं। कौन से गठबंधन की बात करते हैं विपक्षी गठबंधन भष्ट्राचारियों का गठबंधन है। सभी भष्ट्राचारी साथ आ गए एक दूसरे को बचाने के लिए। ये कहते हैं कि दिल्ली में हमारा गठबंधन हैं पंजाब में नहीं है क्यों भैया क्या पंजाब में देश से अलग जनता रहती है। जनता को क्यों मूर्ख बना रही है। 2024 में जनता ऐसी सबक सिखाएगी कि हमेशा इनको याद रहेगा।
अकाली दल के प्रवक्ता से सवाल हुआ तो जवाब आया कि अकाली दल इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जितनी भी राष्ट्रीय पार्टी हैं ये केन्द्र का सिस्टम पंजाब में चलाना चाहते हैं। संविधान की बात जब होती है तो मुझे तरस आता है कि कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाई थी। और वहीं लोकतंत्र की बात करते हैं। मुझे तरस आता है कि जब देश में चुनाव की बात होती है तो मुद्दा मंगलसूत्र को बनाया जाता है, नवरात्रि में मांस खाने की बात हो रही है, कभी हुई सस्ती शिक्षा देने की। कभी बात हुई विकास की। आज महंगाई से लोग परेशान है। गरीब और गरीब होता जा रहा है।
जानिए लुधियाना को
इतिहास के नजरिये से देखें तो लुधियाना का पुराना नाम लोदी-आना था, जो कि लोदी वंश के नाम पर रखा गया था। यहां का कपड़ा निर्माण, ऊनी वस्त्र, मशीन टूल्स, मोपेड, और सिलाई मशीनों के इंजीनियरिंग केंद्र हैं। पर्यटन के नजरिए से यहां ऐतिहासिक स्मारक लोदी किला है, जो लगभग 500 वर्ष पुराना है, इसे मुस्लिम शासक सिकंदर लोदी ने सतलुज नदी के तट पर बनवाया था। लुधियाना के उत्तर-पश्चिम में पीर-ई-दस्तगीर का मंदिर है, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों तीर्थयात्री पहुंचते हैं। 1962 में स्थापित विश्व प्रसिद्ध पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में ही है।
2019 का परिणाम
लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने जीत दर्ज की, उन्हें 3,83,795 वोट मिले थे। तो वहीं लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बैंस 3,07,423 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे और शिरोमणि अकाली दल के महेशिंदर सिंह 2,99,435 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
2014 का परिणाम
पूरे देश में मोदी लहर के बाद भी पंजाब में बीजेपी-अकाली को 2014 में बड़ी कामयाबी नहीं मिली थी। लुधियाना लोकसभा सीट पर बीजेपी-अकाली उम्मीदवार पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी हरविंदर सिंह फूल्का को 39,709 वोटों से हराया था।