Punjab News: पंजाब के अमृतसर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरा क्या कसूर..मुझे क्यों जेल (Jail) में डाला? बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साथ एक रोड शो किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में AAP की बढ़ी ताकत.. अकाली-कांग्रेस से कई नेता हुए शामिल
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने झूठे केस में जेल में अंदर डाल दिया। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) मिलने आया करते थे। सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिनों की मोहलत दी तो मैं आपसे मिलने चला आया। अगर आप झाड़ू का बटन दबाओगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा।
बीजेपी के 400 सीटों के दावे पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आरक्षण खत्म करना है। इन्होंने पूरी प्लानिंग कर रखी है। अगर इन्हें बहुमत मिला तो दोबारा चुनाव बंद करा देंगे। हमारे बड़े-बड़े नेताओं को जेल में डाल रखा है। हमारे लिए जेल समस्या नहीं है, देश और संविधान हमारे लिया बड़ा है।
सीएम केजरीवाल बोले- मेरा क्या कसूर..मुझे क्यों जेल में डाला?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आगे कहा, ”मैं मान साहब से यही पूछा करता था कि पंजाब में सबकुछ ठीक चल रहा है? लोग खुश हैं कि नहीं। मैं सोच रहा था कि इन लोगों ने मुझे जेल में क्यों डाला? मेरा कसूर क्या है? मैं तो एक छोटा सा आदमी हूं। हमारी छोटी सी पार्टी है। हमारा कसूर ये है कि हमने आप लोगों की बिजली फ्री कर दी। ये नहीं चाहते हैं कि बिजली फ्री हो। मेरा कसूर ये है कि मैंने दिल्ली और पंजाब में आपके स्कूल ठीक करने शुरु कर दिए। गरीबों के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम कर रहे हैं। इसलिए इन्होंने मुझे जेल में डाला। ये नहीं चाहते कि सरकारी स्कूल ठीक हो।”
ये भी पढ़ेः पंजाब की जनता इतिहास रचने को तैयार: CM भगवंत मान
उन्होंने आगे कहा, ”आपके लिए फ्री दवाइयों और इलाज का इंतजाम कर दिया। लेकिन विडंबना देखिए कि जब मैं तिहाड़ गया तो इन्होंने मुझे दवाइयां नहीं दी। मैं शुगर का मरीज हूं। रोज मुझे इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। तिहाड़ में इन्होंने मुझे 15 दिन तक इंसुलिन नहीं दी। ये लोग पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे। ऊपर वाले की कृपा है कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिन की मोहलत दे दी और मैं आप लोगों के बीच में हूं। मैं फिर से जेल जाऊंगा कि नहीं जाऊंगा ये आप लोगों पर निर्भर करता है।”
सीएम भगवंत मान ने कहा
अमृतसर में रोड शो के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) लोगों से अपील करते हुए कहा, “एकजुट रहें। 25 मई को दिल्ली में चुनाव हैं। वहां अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वोट देने के लिए कहें। दिल्ली में एक नारा है, ’25 मई, बीजेपी गई’…पंजाब का नारा है ‘पंजाब बनेगा हीरो, 13-0’…आपका सारा प्यार हमारे पिछले जन्म के अच्छे कर्मों का नतीजा होगा।”